सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को जिले में 63 नए कोरोना केस मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3784 पहुंच गई.
श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में शनिवार शाम तक कोविड के 63 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 23 महिला मरीज सम्मिलित हैं. नए मामलों के साथ ही अब जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3784 हो गया है.
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाए गए हैं.
हरियाणा में कोरोना वायरस की स्थिति
हरियाणा में शनिवार को 1161 नए कोरोना केस मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53290 हो गई. राहत की बात ये है कि शनिवार को 600 मरीज ठीक हुए. अभी तक प्रदेश में कुल 44013 मरीज ठीक हो चुके हैं. शनिवार को कोरोना मरीजों की मौत हो गई. अबतक प्रदेश में कुल 597 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस 8680 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़ी पानीपत के अचार कारोबारियों की कमर, सेल में भारी गिरावट