सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को 90 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2446 पुहंच गई है. नए कोरोना मरीजों में 25 महिला मरीज शामिल हैं. सबसे ज्यादा 8 कोरोना मरीज गन्नौर के गढ़ी झंझारा गांव में मिले हैं.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 90 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. अब जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2446 हो गया है.
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीजों में 25 महिला मरीज भी सम्मिलित हैं. नए पॉजिटिव मामले जिले के दोनों क्षेत्रों शहरी और ग्रामीण में मिले हैं. उन्होंने कहा कि नए पॉजिटिव मामलों में अधिकांश मामले गन्नौर खंड के गढ़ी झंझारा गांव में मिले हैं. इस गांव में 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
आपको बता दें कि हरियाणा में शनिवार को 750 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रिमतों की संख्या 25547 पहुंच गई. इसमें से 19318 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस 5885 हैं. शनिवार को 17 कोरोना मरीजों से दम तोड़ा. अब तक कुल 344 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- जींद: PTI शिक्षकों की जनसभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पहुंचे हजारों लोग