सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 66.5 प्रतिशत हो गया है. अब तक जिले में कोरोना के 1736 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. 1145 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 571 एक्टीव केस हैं.
उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि जिला में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध किए गए हैं. जिला में कोरोना से पॉजीटिव आने वाले मरीजों के ठीक होने की दर 66.5 फीसदी है जो बेहतरीन है. उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कोरोना के 1736 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और उनमें से 1145 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 571 एक्टीव केस हैं.
उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब तक कोरोना के 25 हजार 438 सैंपल लिए जा चुके हैं और 14 टीमें इस कार्य में लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि जिला में पांच कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं और बिस्तरों की क्षमता के सिर्फ पांच प्रतिशत ही अभी भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी खानपुर कलां में 400 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है. वहीं, सिविल अस्पताल में 50 बेड की अतिरिक्त क्षमता के कोविड केयर सेंटर के लिए बाथरूम व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए काम चल रहा है.
पूनिया ने बताया कि जिला के कुछ उद्योगों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे और उद्योग विभाग की गाइडलाइन के अनुसार फैक्ट्री को दो दिन बंद रखकर सैनिटाइज किए जाने का नियम है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में भीषण हादसा, मासूम सहित केमिकल चाटने से 35 गायों की मौत