सोनीपत: हिसार में हुए किसानों पर लाठीचार्ज का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों के प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने भी हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदेशभर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में सोनीपत में भी कांग्रेस की ओर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.
सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार, गोहाना से विधायक जगबीर मलिक, खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि और बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल ने लाठीचार्ज का विरोध किया. विधायकों ने कहा कि सरकार लगातार किसानों पर बर्बरता कर रही है. पहले पीपली में किसानों पर लाठियां भांजी गई और अब हिसार में सरकार किसानों के इस आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
ये भी पढ़िए: हिसार लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने सिरसा में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
गोहाना से विधायक जगबीर मलिक ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को ये तीनों कृषि कानून जल्द से जल्द वापस ले लेने चाहिए. हिसार में जो हुआ हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि हिसार में रविवार को सीएम मनोहर लाल के उद्घाटन समारोह के बाद किसानों और पुलिस की बीच झड़प देखने को मिली की. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे थे. जिसका अब किसान और विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं.