सोनीपतः जननायक जनता पार्टी के नारनौल से विधायक रामकुमार गौतम के प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर लगातार हमलावर रुख को लेकर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का बयान सामने आया है.
'दुष्यंत चौटाला को सुननी चाहिए रामकुमार गौतम की बात'
जगबीर मलिक कहा कि आज के दिन जननायक जनता पार्टी में उनके ही विधायक उनके खिलाफ बोल रहे हैं. यह साफ तौर पर हो चुका है सभी विधायक दुष्यंत चौटाला से नाराज हैं, वैसे तो उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है मिल बैठकर सुलझा लेना चाहिए. राम कुमार गौतम बहुत सीनियर नेता है और दुष्यंत चौटाला को उनकी बात सुननी चाहिए.
'दुष्यंत चौटाला ने रामकुमार गौतम को इग्नोर किया'
जगबीर मलिक ने कहा कि रामकुमार गौतम की पीड़ा भी सही है. क्योंकि आगे वो इलेक्शन लड़े या ना लड़े और ये उनका आखिरी इलेक्शन हो. इसलिए वह मंत्री पद चाहते थे, राम कुमार गौतम को मंत्री पद मिलना चाहिए था. दुष्यंत चौटाला ने रामकुमार इग्नोर किया है, इसीलिए वह उनसे खफा चल रहे हैं.
जगबीर मलिक ने कहा कि विधायक राम कुमार गौतम इस्तीफा नहीं देंगे और किसी पार्टी में भी नहीं जाएंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा है मैं किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा. अब यह देखना तो जननायक जनता पार्टी का होगा कि उसे निकाला जाएगा या उसकी सेवाएं ली जाएंगी यह तो दुष्यंत चौटाला ही जानता है.
ये भी पढ़ेंः- जींद: शमशेर सुरजेवाला के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल