ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने ऐसे दिया झांसा कि 1 लाख की पड़ गई ऑलनाइन टी शर्ट, आप भी हो जायें सावधान - sonipat news today

अगर आप भी ऑनलाइन ऑर्डर बुक करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. ऑर्डर करने से पहले और कस्टमर केयर के नंबर से सावधान हो जाएं. सोनीपत में महज छोटी सी गलती से एक व्यक्ति को ऑलनाइन टीशर्ट (Online Fraud in Sonipat) एक लाख रुपये की पड़ गई.

online t shirt fraud in sonipat
सोनीपत ऑनलाइन टी शर्ट फ्रॉड
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 10:49 AM IST

सोनीपत: जिले के राठधाना गांव में एक व्यक्ति को अपने बेटे के लिए ऑनलाइन टीशर्ट ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. एक गलती से उसे टी-शर्ट एक लाख रुपये की पड़ गई. पीड़ित व्यक्ति ने जो टीशर्ट ऑनलाइन मंगाई थी वो पुरानी निकली. जब व्यक्ति ने पैसे वापस मांगे तो साइबर ठगों ने उसे झांसे में लेकर उसके खाते से पैसे उड़ा दिये.

सोनीपत के राठधाना गांव के रहने वाले बिनेन्द्र ने बताया कि उसका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सोनीपत में है. उसके बेटे नैतिक ने उसके मोबाइल से एक टीशर्ट बुक कराई थी. जिसके बाद 5 अप्रैल को नरेश सहरावत नाम का डिलीवरी बॉय उनके घर टीशर्ट दे कर गया. उन्होंने टीशर्ट चेक की तो वह पुरानी निकली. जिसके बाद उन्होंने नरेश सहरावत को टीशर्ट वापस लेने के लिए कहा तो नरेश ने कहा कि टीशर्ट ऑनलाइन ही वापस होगी.

ये भी पढ़ें- व्हाट्सऐप पर जीजा की फोटो लगाकर साले से ठगे 52 हजार रुपये, ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

बिनेन्द्र के मुताबिक उसने इसके बाद कस्टमर केयर पर बात की. वहां से किसी राकेश का नंबर मिला. जब उसने राकेश से बात की तो उसने कहा कि आपके फोन पर लिंक आएगा, उस पर क्लिक कर देना पैसे वापस आ जायेंगे. उसने लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो 8 अप्रेल को उसके खाते से 98 हजार 999 रुपये कट गए. जिसके बाद पीड़ित ने सेक्टर 27 थाने जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.

इस मामले में सेक्टर 27 थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कल लिया है. व्यक्ति के खाते से 98 हजार 999 रुपये कट गए हैं. फिलहाल पुलिस साइबर अपराधियों के बारे में छानबीन कर रही है. जिस खाते में पैसे गये हैं, पुलिस उसके सभी डिटेल चेक कर रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की जायेगी.

ये भी पढ़ें- सावधान! पैसे कमाने वाले विज्ञापनों के झांसे में ना आएं, ठगों का नया तरीका लूट लेगा आपकी गाढ़ी कमाई

सोनीपत: जिले के राठधाना गांव में एक व्यक्ति को अपने बेटे के लिए ऑनलाइन टीशर्ट ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. एक गलती से उसे टी-शर्ट एक लाख रुपये की पड़ गई. पीड़ित व्यक्ति ने जो टीशर्ट ऑनलाइन मंगाई थी वो पुरानी निकली. जब व्यक्ति ने पैसे वापस मांगे तो साइबर ठगों ने उसे झांसे में लेकर उसके खाते से पैसे उड़ा दिये.

सोनीपत के राठधाना गांव के रहने वाले बिनेन्द्र ने बताया कि उसका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सोनीपत में है. उसके बेटे नैतिक ने उसके मोबाइल से एक टीशर्ट बुक कराई थी. जिसके बाद 5 अप्रैल को नरेश सहरावत नाम का डिलीवरी बॉय उनके घर टीशर्ट दे कर गया. उन्होंने टीशर्ट चेक की तो वह पुरानी निकली. जिसके बाद उन्होंने नरेश सहरावत को टीशर्ट वापस लेने के लिए कहा तो नरेश ने कहा कि टीशर्ट ऑनलाइन ही वापस होगी.

ये भी पढ़ें- व्हाट्सऐप पर जीजा की फोटो लगाकर साले से ठगे 52 हजार रुपये, ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

बिनेन्द्र के मुताबिक उसने इसके बाद कस्टमर केयर पर बात की. वहां से किसी राकेश का नंबर मिला. जब उसने राकेश से बात की तो उसने कहा कि आपके फोन पर लिंक आएगा, उस पर क्लिक कर देना पैसे वापस आ जायेंगे. उसने लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो 8 अप्रेल को उसके खाते से 98 हजार 999 रुपये कट गए. जिसके बाद पीड़ित ने सेक्टर 27 थाने जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.

इस मामले में सेक्टर 27 थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कल लिया है. व्यक्ति के खाते से 98 हजार 999 रुपये कट गए हैं. फिलहाल पुलिस साइबर अपराधियों के बारे में छानबीन कर रही है. जिस खाते में पैसे गये हैं, पुलिस उसके सभी डिटेल चेक कर रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की जायेगी.

ये भी पढ़ें- सावधान! पैसे कमाने वाले विज्ञापनों के झांसे में ना आएं, ठगों का नया तरीका लूट लेगा आपकी गाढ़ी कमाई

Last Updated : Apr 13, 2023, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.