सोनीपत: सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा इन दिनों सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले ही भिगान टोल पर दंपति की पिटाई का मामला सामने आया था. रविवार को भिगान टोल प्लाजा पर मुरथल गांव के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर पहुंचे और टोल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों की मांग है कि पहले की तरह मुरथल गांव के वाहनों का टोल फ्री कराया जाए.
ये भी पढ़ें: Haryana Toll Plaza: सोनीपत में टोल प्लाजा पर बवाल, टोल कर्मियों ने पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मुरथल थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद सभी ग्रामीण वहां से लौट गए. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बैठक में भी कोई समाधान नहीं निकाला गया तो वह टोल पर धरना देंगे. दरअसल, नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल प्लाजा पर कर्मचारियों द्वारा की जा रही मारपीट और बदतमीजी को लेकर ग्रामीणों में रोष है. पिछले कुछ दिनों पहले टोल पर दंपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. हालांकि इस मामले में सोनीपत डीसी द्वारा एक कमेटी बनाई गई है. जो मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि पहले मुरथल गांव के वाहनों का टोल फ्री था. लेकिन उसके बाद टोल फ्री वाला सिस्टम बंद कर दिया था. ग्रामीणों की मांग है कि मुरथल गांव जाने वाले निजी वाहनों का टोल फ्री किया जाए. ग्रामीणों ने बताया कि टोल अधिकारियों द्वारा 27 सितंबर का समय दिया गया है. अगर उसके बाद भी उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह टोल पर धरना शुरू कर देंगे.
मुरथल गांव के लोग टोल पर आए थे. उनकी मांग थी कि टोल को फ्री किया जाए. इसके संबंध में टोल प्रशासन की बात ग्रामीणों से हो गई है. 27 तारीख तक का समय दिया गया है. टोल के प्रशासनिक अधिकारी और गांव में कमेटी के लोग आपस में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. जसपाल सिंह, पुलिस अधिकारी