सोनीपत: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. लेकिन इसी बीच अफवाहों का दौर भी शुरु हो चुका है. दरअसल कई ग्रामीण इलाकों में ईवीएम मशीनों को हैक करने की बात फैलाई जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि ई प्रिंटर पर वोट स्लिप निकाली जा रही है और वो प्रिंटर ग्रामीणों ने अपने पास जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिए है.
उपायुक्त की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
इन अफवाहों के बाद सोनीपत जिला प्रशासन ने कमान संभाली और सोनीपत डीसी श्यामलाल पुनिया और पुलिस अधीक्षक जेएस रंधावा ने मीडिया के माध्यम से बरोदा की जनता से अपील की, कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. क्योंकि जो मशीनें पकड़ी गई है वो प्रिंटर है और वो ईवीएम मशीन से हैक नहीं की जा सकती.
एसपी रंधावा की जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील
सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जो मशीन ग्रामीण पकड़ कर हमें दे रहे हैं वो एक प्रिंटर है और उनसे ईवीएम मशीन का कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी हम जांच कर रहे हैं. सोनीपत पुलिस अधीक्षक जेएस रंधावा ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और ज्यादा से ज्यादा वोट करें. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बरोदा विधानसभा सीट पर किसी भी शरारती तत्वों का आना मना है और जो भी बाहर से आया होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: पहलवान योगेश्वर दत्त ने डाला वोट, कहा- 'विकास के मुद्दे पर हो रहा मतदान'