सोनीपत: हरियाणा प्रदेश में चल रहे नशे पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभय चौटाला ने कहा कि नशे के मामले में उड़ता पंजाब के नाम से बदनाम पंजाब से भी हरियाणा ऊपर पहुंच चुका है. नशे के इस कारोबार में सरकार का सरंक्षण शत प्रतिशत है. हरियाणा में नशा सरकार के संरक्षण में चल रहा है और सरकार के मंत्री भी इस मामले से अछूते नहीं हैं. अभय चौटाला ने कहा कि फरवरी के माह में वे अपने कार्यकर्ताओं से बात करके नशे के मामले में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
सरकार पर अभय चौटाला के आरोप
मीडिया में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि देश में हरियाणा को पांचवें नंबर पर दिखाया गया है. पहले नंबर पर राजस्थान को दिखाया गया है, जहां पर 153 लोगों की मौत नशे से दिखाई गई है. हरियाणा में 88 बच्चों की मौत नशे की वजह से हुई है. ऐसे में अगर जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो हरियाणा पांचवें नंबर पर नहीं बल्कि नंबर वन पर आता है. जो पंजाब नशे के मामले में 'उड़ता पंजाब' के नाम से बदनाम था, वो सातवें नंबर पर पहुंच गया है, जबकि हरियाणा पांचवें नंबर पर ना होकर बल्कि एक नंबर पर पहुंच चुका है.
मीडिया करे नशे पर रिपोर्टिंग
इस दौरान अभय चौटाला ने मीडिया पर बोलते हुए कहा कि अगर मीडिया नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग नहीं करती तो ये माना जाएगा कि मीडिया भी नशे के कारोबार करने वालों के साथ शामिल है.
ये भी पढ़ें:- पिहोवा का 'प्रेत पीपल': अकाल मृत्यु आत्माओं को यहां मिलती है मुक्ति!
इस दौरान सरकार पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाते हुए चौटाला ने कहा कि नशा तो शत-प्रतिशत सरकार के संरक्षण में ही बेचा जा सकता है. हरियाणा सरकार के मंत्री भी इस कारोबार से कैसे अछूते रहे होंगे? मैंने विधानसभा में इस मसले में तीन बार अपनी बात रखी है. फरवरी माह में वो अपने हलके के कार्यकर्ताओं से इस बाबत चर्चा करके सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. ऐसे में देखने वाली बात ये रहेगी कि सरकार नशे के इस कारोबार पर किस तरह से नियंत्रण कर पाएगी? ताकि अभय चौटाला को सरकार अपना जवाब दे पाए.