ETV Bharat / state

कूड़ा निस्तारण को लेकर सोनीपत उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

सोनीपत उपायुक्त ने कूड़े के निस्तापरण को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कूड़ा उठाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाए जाएं और उन्हें कोरोना काल के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए भी काम में लिया जाए.

Sonepat D C gave  instructions to officials regarding disposal of garbage
कूड़ा निस्तारण को लेकर सोनीपत उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:33 PM IST

सोनीपत: जिला उपायुक्त पूनिया ने लघु सचिवालय में बैठक का आयोजन कर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर परिषद के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का कार्य सही से हो. इस पर ध्यान देने के लिए कहा. ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गीला कूड़ा खाद बनाने के उपयोग में लाया जाता है. इसलिए गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करवाने की व्यवस्था की जाए. साथ ही इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि डंपिंग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए.

इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि कूड़ा उठाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाए जाएं. साथ ही इन वाहनों की सहायता से मुनादी कर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने का काम किया जाए. वहीं इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान जो लोग मास्क नहीं पहनते दिखाई दे उनका चालान किया जाए.

ये भी पढ़िए: हरियाणा ब्याज छूट योजना का वेब पोर्टल शुरू, बिना किसी कोलेटरल के मिलेगा लो

इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम आशुतोष राजन, नगराधीश सुरेंद्र सिंह दून, अंडर ट्रेनी आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त शंभू सिंह, बीडीपीओ जितेंद्र कुमार, मनोज, आरके राणा, एक्सईएन पंकज गौड़, आलोक सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

सोनीपत: जिला उपायुक्त पूनिया ने लघु सचिवालय में बैठक का आयोजन कर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर परिषद के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का कार्य सही से हो. इस पर ध्यान देने के लिए कहा. ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गीला कूड़ा खाद बनाने के उपयोग में लाया जाता है. इसलिए गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करवाने की व्यवस्था की जाए. साथ ही इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि डंपिंग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए.

इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि कूड़ा उठाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाए जाएं. साथ ही इन वाहनों की सहायता से मुनादी कर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने का काम किया जाए. वहीं इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान जो लोग मास्क नहीं पहनते दिखाई दे उनका चालान किया जाए.

ये भी पढ़िए: हरियाणा ब्याज छूट योजना का वेब पोर्टल शुरू, बिना किसी कोलेटरल के मिलेगा लो

इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम आशुतोष राजन, नगराधीश सुरेंद्र सिंह दून, अंडर ट्रेनी आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त शंभू सिंह, बीडीपीओ जितेंद्र कुमार, मनोज, आरके राणा, एक्सईएन पंकज गौड़, आलोक सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.