ETV Bharat / state

सोनीपत: राजलू गढ़ी में दर्जनों पेड़ों के गिरने की आंशका - राजलू गढ़ी रेलवे जमीन मिट्टी उठाव सोनीपत

राजलू गढ़ी में रेलवे की जमीन से कई फुट गहरी मिट्टी उठाने से दर्जनों पेड़ों के गिरने की आशंका है. किसानों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है.

soil lifting from railway land in rajlu garhi sonipat
राजलू गढ़ी में रेलवे की जमीन से कई फूट गहरी मिट्टी उठाने से दर्जनों पेड़ों के गिरने की आंशका
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:30 PM IST

सोनीपत: कंटेनर डिपो के लिए बिछाई जा रही रेलवे लाईन के साथ लगती रेलवे की जमीन से कई फुट गहरी मिट्टी उठान से किसानों को अपनी जमीन के कटाव का भय सताने लगा है.

किसानों का आरोप है कि माईनिंग विभाग जमीन से निर्धारित मिट्टी उठान के लिए अनुमति देता है, लेकिन रेलवे सोनीपत के अधिकारियों की अनदेखी के कारण रेलवे जमीन से बहुत ज्यादा मिट्टी निकाल ली गई है. जिसकी वजह से रेलवे जमीन से लगती जमीनों के कटाव होने की आशंका बढ़ गई है. जिससे लोग परेशान हैं. किसानों ने कहा कि हालात ये है कि अगर थोड़ी ही बरसात हो जाती है. तो जमीन की खुदाई इतनी कर दी है कि उसके साथ लगाए दर्जनों पेड़ गिरकर नष्ट हो जाएंगे.

खुदाई का कार्य देख रहे एक कर्मी ने पूछने पर बताया कि ये मामला रेलवे सोनीपत के अधिकारियों के संज्ञान में है. उनके आदेश के बाद ही ऐसा किया जा रहा है. उधर किसानों का कहना कि अगर तेज बरसात में उनकी जमीन का कटाव हो गया तो गहराई से जमीन उठाने के कारण वे मिट्टी कटाव को भी नहीं रोक पाएंगे. वहीं उस जमीन के साथ लगते पेड़ भी नष्ट हो जाएंगे.

किसानों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से मांग की कि मिट्टी उठान मामले की जांच कर संबधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जो मिट्टी उठाकर गहरी खाई बना दी गई है. उसमें मिट्टी भरवाई जाए.

सोनीपत रेलवे के एक्सईन ओ पी नागपाल ने बताया कि मिट्ठी उठाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. ये काम सोनीपत रेलवे का नहीं बल्कि संबंधित अधिकारी करवा रहे हैं. वे इस मामले की जांच करवाते हैं. वहीं एसडीएम सुरेन्द्रपाल ने बताया कि निर्धारित मापदंड की अनदेखी कर मिट्टी उठाई है. तो ये बहुत गलत काम है. वे इसकी जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

सोनीपत: कंटेनर डिपो के लिए बिछाई जा रही रेलवे लाईन के साथ लगती रेलवे की जमीन से कई फुट गहरी मिट्टी उठान से किसानों को अपनी जमीन के कटाव का भय सताने लगा है.

किसानों का आरोप है कि माईनिंग विभाग जमीन से निर्धारित मिट्टी उठान के लिए अनुमति देता है, लेकिन रेलवे सोनीपत के अधिकारियों की अनदेखी के कारण रेलवे जमीन से बहुत ज्यादा मिट्टी निकाल ली गई है. जिसकी वजह से रेलवे जमीन से लगती जमीनों के कटाव होने की आशंका बढ़ गई है. जिससे लोग परेशान हैं. किसानों ने कहा कि हालात ये है कि अगर थोड़ी ही बरसात हो जाती है. तो जमीन की खुदाई इतनी कर दी है कि उसके साथ लगाए दर्जनों पेड़ गिरकर नष्ट हो जाएंगे.

खुदाई का कार्य देख रहे एक कर्मी ने पूछने पर बताया कि ये मामला रेलवे सोनीपत के अधिकारियों के संज्ञान में है. उनके आदेश के बाद ही ऐसा किया जा रहा है. उधर किसानों का कहना कि अगर तेज बरसात में उनकी जमीन का कटाव हो गया तो गहराई से जमीन उठाने के कारण वे मिट्टी कटाव को भी नहीं रोक पाएंगे. वहीं उस जमीन के साथ लगते पेड़ भी नष्ट हो जाएंगे.

किसानों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से मांग की कि मिट्टी उठान मामले की जांच कर संबधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जो मिट्टी उठाकर गहरी खाई बना दी गई है. उसमें मिट्टी भरवाई जाए.

सोनीपत रेलवे के एक्सईन ओ पी नागपाल ने बताया कि मिट्ठी उठाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. ये काम सोनीपत रेलवे का नहीं बल्कि संबंधित अधिकारी करवा रहे हैं. वे इस मामले की जांच करवाते हैं. वहीं एसडीएम सुरेन्द्रपाल ने बताया कि निर्धारित मापदंड की अनदेखी कर मिट्टी उठाई है. तो ये बहुत गलत काम है. वे इसकी जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.