सोनीपत: मुरथल के एक ढाबे पर कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ढाबे पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की जा रही है. जिले में लगातार कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, बावजूद इसके लोग लापरवाह बने हुए हैं. ढाबा संचालकों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन भी तय किया गया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में बड़ी कोताही बरती जा रही है.
ढाबा संचालक दावा कर रहे हैं कि नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है, लेकिन हकीकत कोसों दूर है. अनलॉक में मिली छूट के बाद से ढाबे पर फिर से लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं, लेकिन सरकार की ओर से जारी हिदायतों को लोग पालन नहीं कर रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इतना कुछ होने के बाद भी प्रशासन सोया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में सोनीपत प्रदेश में तीसरे नंबर पर है, स्थिति इतनी गंभीर होने के बाद भी ना तो लोगों में कोई भय दिख रहा है और ना ही प्रशासन की कोई चौकसी.
प्रशासन की ओर से जारी हिदायतें
- होटल मालिकों को खाना परोसे जाने वाली मेजों के बीच में दूरी बनानी होगी
- लोगों के हटने पर तुरंत मेज को सैनिटाइज किया जाएगा
- होटल में एंट्री के वक्त लोगों को सैनिटाइज किया जाएगा
- सभी होटलकर्मियों को ग्लब्स और मास्क पहनना अनिवार्य होगा
- लोगों के होटल में प्रवेश करते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य है
- होटल में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है
- 10 साल से छोटे बच्चे और बुजुर्गों की एंट्री निषेध रहेगी
- अगर कोई होटल मालिक इन नियमों की अवहेलना करेगा तो होटल बंद कर दिया जाएगा
ये भी पढे़ं:-चाय वाले ने लिया 20 हजार का लोन, बैंक ने बनाया 51 करोड़ का डिफॉल्टर
जिला प्रशासन भी ढाबा संचालकों को नियमों की पालना के लिए बार-बार हिदायतें दे चुका है, लेकिन कुछ ढाबों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. चंद पैसों के लालच में इस तरह के ढाबे वाले लोगों का जीवन दांव पर लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसे प्रशासन का फेलियर कहें या लोगों की लापरवाही. जो भी लेकिन स्थिति गंभीर जरूर दिख रही है.