सोनीपत: गन्नौर में पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुए बादशाही रोड पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 908 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. पकड़े गए तस्कर की पहचान सुदामा नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो गन्नौर के बादशाही रोड का रहने वाला है.
एएसआई कुलदीप ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ बादशाही रोड पर जांच अभियान चला रहे थे. तभी उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने पूछताछ कि तो उसने अपना नाम सुदामा बताया और तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध गांजा मिला.
पूछताछ करने पर सुदामा ने बताया कि उसने नशीले पदार्थ को पानीपत के रहने वाले राजू नाम के युवक से खरीदकर लाया था. उसने ये नशीला पदार्थ 10 हजार रुपये में खरीदा था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार में होता था प्रॉपर्टी डीलिंग का काम- राज्यसभा सांसद