सोनीपत: जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने मादक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राजेश खरखौदा के पीपली गांव का रहने वाला है. आरोपी के पास नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है.
थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर नरेश अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों और असामाजिक तत्वों की खोजबीन में खरखौदा की सीमा में मौजूद थे कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया. जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी राजेश निवासी गांव पिपली के रूप में दी.
पर्यवेक्षण अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी लेने पर इसके कब्जा से अवैध चरस मिली. जिसका बाद में वजन करने पर 30 ग्राम मिला. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा मे अभियोग दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- दादरी में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, चार चरणों में होगा वैक्सीनेशन
जांच अधिकारी की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध चरस को दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक राह चलते व्यक्ति से लेकर आया था और यहां खुदरा भाव में बेचकर मुनाफा कमाना था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.