सोनीपत: गोहाना के खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के अंदर धूम्रपान और तंबाकू खाने वालों के ऊपर 200 रुपये का जुर्माना होगा. इसके लिए नोटिस बोर्ड जगह-जगह लगाए गए हैं. बता दें कि पहले बीड़ी सिगरेट कई लोग अंदर पीते मिलते थे, लेकिन अब सिक्योरिटी गार्ड मेडिकल के अंदर धूम्रपान नहीं करने देते हैं.
अगर कोई व्यक्ति वार्ड के अंदर धूम्रपान करता मिलता है तो उस पर जुर्माना किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज प्रशासन इस महीने में अभी तक 8 से 10 लोगों पर जुर्माना कर चुका है.
ये भी पढ़ें- HC के आदेश का सिरसा में दिखा असर, अधिकारियों की गाड़ियों से उतरे स्टीकर
महिला मेडिकल कॉलेज के फायर ऑफिसर भीम सिंह ने बताया कि मेडिकल के अंदर धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों का ध्यान रखा जाता है. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी धूम्रपान करता कोई व्यक्ति मिलता है तो उसके ऊपर 200 रुपये का जुर्माना किया जाता है.
फायर ऑफिसर भीम सिंह ने बताया कि पहले तो लोग मेडिकल की दीवारों पर गुटका पान खा कर थूक देते थे और दीवार को गंदा करते थे, लेकिन अब कोई ऐसा करता मिलता है तो उसके ऊपर भी जुर्माना किया जाता है. बहरहाल, मेडिकल कॉलेज प्रशासन की इस अच्छी पहल की मरीज भी सराहना कर रहे हैं.