सोनीपत: देश में कोरोना का खतरा मंडराता जा रहा है. पूरे देश को सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. गोहाना शहर में जब तक प्रशासन की नींद खुलती है. लोग दुकानों से सामान लेकर घर जा चुके होते हैं.
गोहाना शहर में जिला उपायुक्त ने कुछ चुनिंदा दुकानों को खोलने के परमिशन दी है. जिसके बाद भी अन्य दुकानदार अपनी दुकानों को खेल रहे हैं. प्रशासन की नजर से छुपके दुकानदार सुबह 5 बजे दुकान खोल लेते हैं. जिसके बाद दुकानों पर आम लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इन दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंस भी नहीं बरतते.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: बिना सुरक्षा उपकरणों के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए डॉक्टर सेल्फ आइसोलेट
ऐसा हाल सिर्फ शहर का ही नहीं है. गांवों में कुछ ऐसा ही हाल है. लोग सुबह से ही दुकानों पर इकट्ठे हो जाते हैं. यहां भी दुकानदार सुबह 5 बजे से ही बिक्री शुरु कर देते हैं. जब मीडिया इन दुकानदारों के पास पहुंच गया तो लोग वहां से खतराने लगे. लोगों ने कैमरे के आगे बोलने से इनकार कर दिया. वहीं दुकानदार की बोलती बंद हो गई.