सोनीपत: दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. इस दौरान स्थानीय विधायक सुरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों का समर्थन किया. विरोध को देखते हुए नगर निगम की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
सोनीपत नगर निगम के अतिक्रमण हटाने वाली टीम जब गीता भवन चौक पर पहुंची तो दुकानदारों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. विरोध बढ़ता देख नगर निगम की टीम ने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी.
इस दौरान दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया. मौके पर स्थानीय कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार पहुंचे. पंवार ने कहा कि प्रशासन बेवजह दुकानदारों को परेशान कर रहा है जबकि ये दुकानदार यहां पर सालों से बसे हुए हैं और सड़क से भी इन दुकानों की दूरी 15 फीट है. प्रशासन अगर अपनी जिद्द नहीं छोड़ेगा तो इसके विरोध में बड़े स्तर पर धरना दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र
वहीं स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि पूर्व मंत्री कविता जैन के इशारे पर यह कार्रवाई की जा रही है क्योंकि कविता जैन सोनीपत से चुनाव हार गई थी. दुकानदारों का कहना है कि वे सालों से यहां बसे हुए हैं. उन्हें अतिक्रमण पर कार्रवाई से कोई एतराज नहीं है लेकिन नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में रोष है.
नगर निगम आए दिन शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है. कई जगहों पर नगर निगम की टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि जिस वक्त लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो उस वक्त नगर निगम कार्रवाई क्यों नहीं करता, ताकि निगम को इस तरह के विरोध का सामना ही ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें:खेल नर्सरियों में नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप, स्कॉलरशिप की जगह मिलेगी डाइट