ETV Bharat / state

हरियाणा का ये गैंगस्टर अपनी दहशत फैलाने के लिए 1 या 2 नहीं..मारता है 35-40 गोलियां

शार्प शूटर अक्षय पलड़ा...सोनीपत के पलड़ा गांव में जन्मा ये वो शख्स है, जिसने अपराध की दुनिया में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपराध और दहशत इसका शौक था. ये जब तक अपने टारगेट को 30 से 40 गोलियां ना मार दे इसके दिल को सुकून नहीं मिलता था. पढ़िए इस गैंगस्टर की खौफनाक कहानी...

sharp shooter akshay palda
sharp shooter akshay palda
author img

By

Published : May 31, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 9:29 AM IST

सोनीपत: उत्तर भारत में लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) और काला जठेड़ी गैंग (kala jatheri gang) का दबदबा आज भी है. इन दो शातिर और खौफनाक बदमाशों ने कई नौजवानों की जिंदगियों को बर्बाद किया है. उन्हीं में एक नाम सोनीपत जिले के पलड़ा गांव में जन्मे अक्षय (akshay palda) का भी है. अक्षय का जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ. जब धीरे-धीरे स्कूल जाने लगा तो 10वीं और 12वीं कक्षा में बदमाशी का शौक लगा.

अक्षय के घरवालों को भी उससे परेशानी होने लगी. उन्होंने अपने बच्चे के भविष्य को अंधकार में जाता देख उसे अपने मामा के घर भेज दिया. घर वाले यही सोच रहे थे कि अब शायद उसको बुरी संगती से छुटकारा मिलेगा और वो पढ़ाई पर ध्यान देगा. लेकिन उन्हें क्या पता था कि अक्षय ने अपनी जिंदगी की राह पहले ही चुन ली थी.

sharp shooter akshay palda
शार्प शूटर अक्षय पलड़ा.

ये भी पढे़ं- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, किसी फिल्म से कम नहीं है कहानी

2 सितंबर, 2015 को अक्षय ने अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा. अक्षय ने अपने दोस्त के कहने पर साथियों के साथ मिलकर राई थाना क्षेत्र में एक कार की लूट को अंजाम दिया. फिर 4 सितंबर को अपने मामा के गांव नांगल कलां में अनूप नाम के ऑटो चालक को गोलियों से छलनी कर दिया. अक्षय ने जब इस वारदात को अंजाम दिया था तब वो नाबालिग था, शायद उसे कानून का बिल्कुल खौफ नहीं था. इसके बाद अक्षय पुलिस की आंखों में चुभने लगा. सोनीपत पुलिस ने 2015 में अक्षय को गिरफ्तार किया और तब तक वो कई बदमाशों के संपर्क में आ चुका था.

sharp shooter akshay palda
शार्प शूटर अक्षय पलड़ा.

ये भी पढ़ें- कभी बैंकॉक में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को चलाने वाले गैंगस्टर राजू बसोदी की कहानी

अक्षय को मिला क्राइम की दुनिया में पहला 'ब्रेक थ्रू'

सोनीपत पुलिस (sonipat police) ने अक्षय पलड़ा को गिरफ्तार कर हिसार बाल सुधार गृह भेज दिया. लेकिन अक्षय बहुत शातिर था और वो वहां से 17 अन्य बाल कैदियों को लेकर फरार हो गया. इसके बाद अक्षय हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब की मोस्ट वॉन्टेड गैंग लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi gang) के संपर्क में आया. अक्षय की मुलाकात बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर राजू बसोदी (raju basodi) से हुई.

sharp shooter akshay palda
शार्प शूटर अक्षय पलड़ा.

ये भी पढे़ं- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा फर्जी एनकाउंटर का डर, कोर्ट से सुरक्षा मांगी

राजू बसोदी ने अक्षय को संपत नहर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (kala jhatheri gang) से मिलवाया. इसके बाद अक्षय को मानो किसी का खौफ ही नहीं रहा. अक्षय एक के बाद एक संगीन अपराधों को अंजाम देता चला गया. अक्षय अपराध की दुनिया की सीढ़ियों को बिना सोच समझे चढ़ता गया और अब उसके नाम के साथ 33 संगीन अपराध जुड़े हुए हैं. अक्षय पर हत्या ks 14, हत्या के प्रयास के 7 और अन्य फिरौती और रंगदारी के मामले दर्ज हैं.

शार्प शूटर अक्षय पलड़ा के बारे में इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने क्या बताया, देखिए वीडियो

टारगेट को तड़पाकर मारता था अक्षय

अक्षय पलड़ा के अपराध करने का तरीका काफी अलग बताया जाता है. अपराध और दहशत का रास्ता अक्षय ने किसी मजबूरी में नहीं बल्कि शौक में चुना था. सोनीपत एसटीएफ इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने हमारी टीम को बताया कि अक्षय पलड़ा लोगों में दहशत फैलाने के लिए अपने टारगेट को एक से दो गोलियों नहीं मारता था बल्कि 30 से 40 राउंड फायर करता था. अक्षय अपने टारगेट को आखिरी सांस तक तड़पाता था. इसके पीछे अक्षय की यही सोच थी कि लोगों में उसके नाम का डर पैदा हो.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद

आखिर अक्षय भी पुलिस से कब तक बचता?

क्राइम की दुनिया में अक्षय ने कभी पीछे नहीं देखा. वो अपराध की सीढ़ियों को चढ़ता जा रहा था. लेकिन अब वो समय आ रहा था जिसके बारे में अक्षय ने कभी सोचा नहीं था. अक्षय को अंदाजा नहीं था कि वो अब अब पुलिस का प्राइम टारगेट बन चुका है. पंजाब पुलिस (punjab police) ने अक्षय पलड़ा को 11 जून, 2019 को गिरफ्तार किया. उसके बाद अक्षय पलड़ा को हरियाणा पुलिस कई बार प्रोडक्शन वारंट पर ले चुकी है. अक्षय ने पुलिस गिरफ्त में कई राज खोले हैं.

शार्प शूटर पर था 2 लाख रुपये का इनाम

अक्षय पलड़ा पर कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं. रोहतक पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. सोनीपत पुलिस ने एक लाख और हरियाणा स्टाफ ने 50 हजार रुपये का इनाम. कुल मिलाकर सिर्फ हरियाणा में ही अक्षय पर 2 लाख रुपये का इनाम था. 2 लाख रुपये का इनामी बदमाश आज जेल में सलाखों के पीछे है. शायद अब अक्षय की कहानी का अंत चुका है...

ये भी पढे़ं- बैंकॉक से बैठकर देश में खौफ का नाम बना हरियाणा का ये गैंगस्टर, 31 संगीन मामलों में वांटेड, 7 लाख का इनाम

सोनीपत: उत्तर भारत में लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) और काला जठेड़ी गैंग (kala jatheri gang) का दबदबा आज भी है. इन दो शातिर और खौफनाक बदमाशों ने कई नौजवानों की जिंदगियों को बर्बाद किया है. उन्हीं में एक नाम सोनीपत जिले के पलड़ा गांव में जन्मे अक्षय (akshay palda) का भी है. अक्षय का जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ. जब धीरे-धीरे स्कूल जाने लगा तो 10वीं और 12वीं कक्षा में बदमाशी का शौक लगा.

अक्षय के घरवालों को भी उससे परेशानी होने लगी. उन्होंने अपने बच्चे के भविष्य को अंधकार में जाता देख उसे अपने मामा के घर भेज दिया. घर वाले यही सोच रहे थे कि अब शायद उसको बुरी संगती से छुटकारा मिलेगा और वो पढ़ाई पर ध्यान देगा. लेकिन उन्हें क्या पता था कि अक्षय ने अपनी जिंदगी की राह पहले ही चुन ली थी.

sharp shooter akshay palda
शार्प शूटर अक्षय पलड़ा.

ये भी पढे़ं- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, किसी फिल्म से कम नहीं है कहानी

2 सितंबर, 2015 को अक्षय ने अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा. अक्षय ने अपने दोस्त के कहने पर साथियों के साथ मिलकर राई थाना क्षेत्र में एक कार की लूट को अंजाम दिया. फिर 4 सितंबर को अपने मामा के गांव नांगल कलां में अनूप नाम के ऑटो चालक को गोलियों से छलनी कर दिया. अक्षय ने जब इस वारदात को अंजाम दिया था तब वो नाबालिग था, शायद उसे कानून का बिल्कुल खौफ नहीं था. इसके बाद अक्षय पुलिस की आंखों में चुभने लगा. सोनीपत पुलिस ने 2015 में अक्षय को गिरफ्तार किया और तब तक वो कई बदमाशों के संपर्क में आ चुका था.

sharp shooter akshay palda
शार्प शूटर अक्षय पलड़ा.

ये भी पढ़ें- कभी बैंकॉक में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को चलाने वाले गैंगस्टर राजू बसोदी की कहानी

अक्षय को मिला क्राइम की दुनिया में पहला 'ब्रेक थ्रू'

सोनीपत पुलिस (sonipat police) ने अक्षय पलड़ा को गिरफ्तार कर हिसार बाल सुधार गृह भेज दिया. लेकिन अक्षय बहुत शातिर था और वो वहां से 17 अन्य बाल कैदियों को लेकर फरार हो गया. इसके बाद अक्षय हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब की मोस्ट वॉन्टेड गैंग लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi gang) के संपर्क में आया. अक्षय की मुलाकात बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर राजू बसोदी (raju basodi) से हुई.

sharp shooter akshay palda
शार्प शूटर अक्षय पलड़ा.

ये भी पढे़ं- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा फर्जी एनकाउंटर का डर, कोर्ट से सुरक्षा मांगी

राजू बसोदी ने अक्षय को संपत नहर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (kala jhatheri gang) से मिलवाया. इसके बाद अक्षय को मानो किसी का खौफ ही नहीं रहा. अक्षय एक के बाद एक संगीन अपराधों को अंजाम देता चला गया. अक्षय अपराध की दुनिया की सीढ़ियों को बिना सोच समझे चढ़ता गया और अब उसके नाम के साथ 33 संगीन अपराध जुड़े हुए हैं. अक्षय पर हत्या ks 14, हत्या के प्रयास के 7 और अन्य फिरौती और रंगदारी के मामले दर्ज हैं.

शार्प शूटर अक्षय पलड़ा के बारे में इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने क्या बताया, देखिए वीडियो

टारगेट को तड़पाकर मारता था अक्षय

अक्षय पलड़ा के अपराध करने का तरीका काफी अलग बताया जाता है. अपराध और दहशत का रास्ता अक्षय ने किसी मजबूरी में नहीं बल्कि शौक में चुना था. सोनीपत एसटीएफ इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने हमारी टीम को बताया कि अक्षय पलड़ा लोगों में दहशत फैलाने के लिए अपने टारगेट को एक से दो गोलियों नहीं मारता था बल्कि 30 से 40 राउंड फायर करता था. अक्षय अपने टारगेट को आखिरी सांस तक तड़पाता था. इसके पीछे अक्षय की यही सोच थी कि लोगों में उसके नाम का डर पैदा हो.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद

आखिर अक्षय भी पुलिस से कब तक बचता?

क्राइम की दुनिया में अक्षय ने कभी पीछे नहीं देखा. वो अपराध की सीढ़ियों को चढ़ता जा रहा था. लेकिन अब वो समय आ रहा था जिसके बारे में अक्षय ने कभी सोचा नहीं था. अक्षय को अंदाजा नहीं था कि वो अब अब पुलिस का प्राइम टारगेट बन चुका है. पंजाब पुलिस (punjab police) ने अक्षय पलड़ा को 11 जून, 2019 को गिरफ्तार किया. उसके बाद अक्षय पलड़ा को हरियाणा पुलिस कई बार प्रोडक्शन वारंट पर ले चुकी है. अक्षय ने पुलिस गिरफ्त में कई राज खोले हैं.

शार्प शूटर पर था 2 लाख रुपये का इनाम

अक्षय पलड़ा पर कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं. रोहतक पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. सोनीपत पुलिस ने एक लाख और हरियाणा स्टाफ ने 50 हजार रुपये का इनाम. कुल मिलाकर सिर्फ हरियाणा में ही अक्षय पर 2 लाख रुपये का इनाम था. 2 लाख रुपये का इनामी बदमाश आज जेल में सलाखों के पीछे है. शायद अब अक्षय की कहानी का अंत चुका है...

ये भी पढे़ं- बैंकॉक से बैठकर देश में खौफ का नाम बना हरियाणा का ये गैंगस्टर, 31 संगीन मामलों में वांटेड, 7 लाख का इनाम

Last Updated : Jun 1, 2021, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.