सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसान लगातार तीन कृषि कानूनों के खिलाफ डटे हुए हैं. वहीं मंगलवार को सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर पगड़ी संभाल जट्टा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह के 140वें जन्मदिन के मौके पर मनाया गया. जिसमें भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह ने शिरकत की.
इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि अजीत सिंह ने पगड़ी संभाल जट्टा अभियान की शुरुआत की थी और अंग्रेजों के समय में भी काले कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन चलाया था. उन्हीं की याद में सिंघु बॉर्डर पर पगड़ी संभाल जट्टा कार्यक्रम मनाया गया है.
शहीद भगत सिंह के भतीजे कार्यक्रम में हुए शामिल
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह ने कहा कि अंग्रेजों के समय में 116 साल पहले अजीत सिंह ने काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन चलाया था और आज फिर आंदोलन की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि आंदोलन बहुत आगे जा चुका है और बहुत अच्छे ढंग से आगे जा रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कुछ इस तरह किसानों ने मनाया 'पगड़ी संभाल जट्टा' कार्यक्रम
अभय सिंह ने कहा कि अगर 23 मार्च से पहले अगर केंद्र सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो वो सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.