सोनीपत: मुरथल के ढाबों पर सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद अब सोनीपत पुलिस देह व्यापार के धंधे पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. मंगलवार को सोनीपत की कुंडली थाना पुलिस में डीएसपी राव वीरेंद्र के नेतृत्व में टीडीआई मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की गई है. इस दौरान वहां से जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त पांच लड़कियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि, बीती 8 जुलाई को सीएम फ्लाइंग ने मुरथल के कई ढाबों से जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया था. उसी का नतीजा है कि सोनीपत पुलिस अब जिले में जिस्मफरोशी के धंधे को खत्म करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में टीडीआई स्पा सेंटर मॉल में छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया गया.
ये भी पढ़ें- खुलासा: मुरथल के ढाबों में रातें रंगीन करने विदेशों से आती थीं हाई प्रोफाइल लड़कियां, एक रात की थी इतनी कीमत
इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में टीडीआई मॉल के एक स्पा सेंटर में रेड की गई. जहां पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करवाया जा रहा था. जिसमें हमने पांच लड़कियां और तीन लड़कों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. सभी पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले मुरथल में जो देह व्यापार का खुलासा हुआ था उसका सरगना स्पेशल टास्क फोर्स सोनीपत यूनिट में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र उर्फ देवी ही निकला था. सोनीपत के मुरथल स्थित हैप्पी ढाबा, राजा ढाबा और होटल वेस्ट-इन में सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा ये छापेमार कार्रवाई की गई थी. यहां रूस, तुर्की और उज्बेकिस्तान से युवतियों को लाया जाता था और फिर इनसे जिस्मफिरोशी का धंधा करवाया जाता था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मुरथल के इन मशहूर ढाबों पर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, विदेशी युवतियों समेत 24 गिरफ्तार