सोनीपत: गोहाना में पिछले 1 महीने में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. गोहाना सिटी थाने की बात करें तो यहां 7 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. सभी पुलिसकर्मियों को कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है और वहां पर उनका इलाज चल रहा है.
गोहाना नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि अभी तक गोहाना में कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़ रहे हैं. गोहाना में कुल संक्रमितों की संख्या 318 है. 176 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 142 मरीजों का इलाज खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज और कोविड सेंटर में चल रहा है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में मंगलवार को रिकॉर्ड 1694 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 885 हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में 66 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 17 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लगाए जाएंगे 5 में पॉल्यूशन मॉनीटरिंग स्टेशन, हवा को साफ करने में मिलेगी मदद