ETV Bharat / state

लापरवाही या लचर व्यवस्था?: सोनीपत के गांव जठेडी में गरीबों के लिए भेजा सड़ा हुआ गेहूं - hindi taja samachar

सोनीपत के राई में जठेडी गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि सरकार और सिस्टम की नजर में गरीबों की क्या जगह है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 2:22 PM IST

सोनीपत: गांव जठेडी में गरीबों के साथ अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. गांव जठेडी के गरीबों के लिए सड़ा हुआ गेहूं भेजा गया ऐसा गेहूं जिसे जानवर भी न खाए. जब ग्रामीण राशन डिपो पहुंचे तो उन्हें सड़ा हुआ गेहूं दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है कि इस अनाज को खाकर मरना नहीं है क्योंकि इस गेहूं को तो जानवर भी नहीं खाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

'अधिकारियों ने कहा बांटों सड़ा अनाज'

वहीं डिपो होल्डर ने कहा कि गेहूं भीगा हुआ था. उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों की थी लेकिन इसे ही बांटे जाने के आदेश मिले हैं. हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद गेहूं को बांटना बंद कर दिया गया है.

'ऑपरेशन गोदाम' से भी नहीं जागे अधिकारी!

बता दें कि हर साल सरकार के गोदामों में बारिश से अनाज भीगकर सड़ जाता है और यही सड़ा हुआ अनाज गरीबों को खाने के लिए भेज दिया जाता है. इसी को देखते हुए ईटीवी भारत ने 'ऑपरेशन गोदाम' चलाया है. 'ऑपरेशन गोदाम' के तहत ईटीवी भारत के रिपोर्टर हरियाणा में मौजूद अनाज गोदामों में जाकर अधिकारियों को गोदामों की स्थिति से रू-ब-रू करा रहे हैं. तााकि बारिश में अनाज सड़े नहीं और गरीब जनता तक सही अनाज पहुंचे.

सोनीपत: गांव जठेडी में गरीबों के साथ अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. गांव जठेडी के गरीबों के लिए सड़ा हुआ गेहूं भेजा गया ऐसा गेहूं जिसे जानवर भी न खाए. जब ग्रामीण राशन डिपो पहुंचे तो उन्हें सड़ा हुआ गेहूं दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है कि इस अनाज को खाकर मरना नहीं है क्योंकि इस गेहूं को तो जानवर भी नहीं खाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

'अधिकारियों ने कहा बांटों सड़ा अनाज'

वहीं डिपो होल्डर ने कहा कि गेहूं भीगा हुआ था. उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों की थी लेकिन इसे ही बांटे जाने के आदेश मिले हैं. हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद गेहूं को बांटना बंद कर दिया गया है.

'ऑपरेशन गोदाम' से भी नहीं जागे अधिकारी!

बता दें कि हर साल सरकार के गोदामों में बारिश से अनाज भीगकर सड़ जाता है और यही सड़ा हुआ अनाज गरीबों को खाने के लिए भेज दिया जाता है. इसी को देखते हुए ईटीवी भारत ने 'ऑपरेशन गोदाम' चलाया है. 'ऑपरेशन गोदाम' के तहत ईटीवी भारत के रिपोर्टर हरियाणा में मौजूद अनाज गोदामों में जाकर अधिकारियों को गोदामों की स्थिति से रू-ब-रू करा रहे हैं. तााकि बारिश में अनाज सड़े नहीं और गरीब जनता तक सही अनाज पहुंचे.

Intro:RAI LAJPATBody:सरकार का मजाक या अधिकारियो की लापरवाही
गरीबो के लिये भेजा सड़ा हुआ गेंहू

एंकर- सोनीपत के गांव जठेडी में गरीबों के साथ मजाक का मामला सामने आया है.. आपको बता दें कि इसे सरकार का मजाक कहे या अधिकारियों की लापरवाही... गरीबों में बांटा जाने वाला गेहूं जो हर महीने पहुंचता है... इस बार जब डिपो पर गेहूं लेने के लिए लोग पहुंचे तो ... ओर जब गेहूं के कट्टे खोले गए तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया... गेहूं के कट्टों से सड़ा हुआ गेहूं निकला ...ग्रामीणों का कहना है कि इस अनाज को खाकर मरना नहीं है ...क्योंकि इस गेहूं को तो जानवर भी नहीं खाएंगे. वह डिपो फोल्डर ने कहा कि गेहूं भीगा हुआ था.. उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों की थी.. लेकिन इसे ही बाटे जाने के आदेश मिले हैं ...हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद गेंहू को बाटना बंद कर दिया गया है..

वीओ-1- तस्वीरें सोनीपत के गांव जठेडी के डिपो की है... आप देख सकते हैं कि इस तरह गरीबों के साथ मजा किया गया है ...यह गेहूं गरीबों में बांटा जाना है.. लेकिन इसके हालात देखकर इसे जानवर तक खाना पसंद नहीं करेंगे और यह सरकार द्वारा और अधिकारियों द्वारा इंसान के खाने के लिए भेजा गया है.. गेहूं पूरी तरह सड़ चुका है ।।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इससे अच्छा तो वह नहीं भेजते.. क्योंकि यह पूरी तरह सड़ चुका है.. और से जानवर तक नहीं खाएंगे ...अगर वहीं से खाते हैं ..तो इसकी मौत भी हो सकती है.. वहीं ग्रामीणों ने सरकार से जांच की मांग की है..
बाइट-ग्रामीण
वीओ-2- वहीं डिपो होल्डर नवीन ने बताया कि गेहूं के भीगने और खराब होने की शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी थी ..लेकिन उच्च अधिकारियों ने इसे ही बांटने के आदेश दिए हैं.. डिपो होल्डर ने खुद भी माना है ..कि गेहूं पूरी तरह खराब हो चुका है.
बाइट-नवीन-डिपो होल्डर
वीओ-3- यह पहला मामला नहीं है कि गेहूं सड़ चुका है.. इससे पहले भी कष्ट निवारण समिति में सड़े हुए गेहूं का मामला उठ चुका है ..वहीं उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला है.. लेकिन उसके बाद भी सड़ा हुआ गेंहू पहुंचना.. अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता.. अब देखना होगा कि इस मामले में ठोस कार्रवाई कब तक होगी..Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.