ETV Bharat / state

सोनीपत में एक बार फिर धारा 144 लागू, हिंदू संगठनों ने 22 अगस्त को किया है हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान

सोनीपत में जिला प्रशासन ने एक बार फिर धारा 144 लागू कर दी है. कुछ हिंदू संगठनों ने खान कॉलोनी में 22 अगस्त को हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसी को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. नूंह में हुई हिंसा के बाद सोनीपत में ये दूसरी बार धारा 144 लगाई गई है.

hanuman chalisa in sonipat
section 144 imposed in sonipat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 3:36 PM IST

सोनीपत में एक बार फिर धारा 144 लागू,

सोनीपत: नूंह हिंसा के बाद सोनीपत पुलिस लगातार सतर्क है. सोमवार को एक बार फिर सोनीपत में धारा 144 लागू कर दी गई है. दरअसल 22 अगस्त को सोनीपत की खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं हिंदू संगठनों ने धारा 144 का विरोध किया है. उनका कहना है कि खान कॉलोनी में हनुमान मंदिर के अंदर वह हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: सोनीपत में हिंदू संगठनों ने चौराहे पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, 22 तारीख को इस कॉलोनी में पढ़ने का ऐलान

नूंह हिंसा के बाद सोनीपत में दूसरी बार धारा 144 लागू की गई है. जिले में पहले भी अलग-अलग स्थानों पर हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जा चुका है. अब 22 अगस्त को खान कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. यही वजह है कि ने सोनीपत शहर में धारा 144 लगा दी है. जिसके बाद हनुमान चालीसा के पाठ के लिए हिंदू संगठन आज सोनीपत पुलिस कार्यालय पहुंचे. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि धारा 144 लगाना गलत है.

hanuman chalisa in sonipat khan colony
हिंदू संगठनों ने धारा 144 लागू करने का विरोध किया है.

मामले में जानकारी देते हुए एसीपी नर सिंह ने बताया कि सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध इनपुट मिले हैं, जिनकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. धारा 144 के तहत एक जगह पर 5 से ज्यादा आदमी इकट्ठे नहीं हो सकेंगे. पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. सोशल मीडिया के लिए भी एक टीम का गठन कर दिया गया है जो लगातार नजर बनाए हुए हैं. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. अगर किसी ने भी उपद्रव करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- नूंह में हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट, कई जिलों में धारा 144 लागू, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, जानें सभी जिलों का हाल

सोनीपत में एक बार फिर धारा 144 लागू,

सोनीपत: नूंह हिंसा के बाद सोनीपत पुलिस लगातार सतर्क है. सोमवार को एक बार फिर सोनीपत में धारा 144 लागू कर दी गई है. दरअसल 22 अगस्त को सोनीपत की खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं हिंदू संगठनों ने धारा 144 का विरोध किया है. उनका कहना है कि खान कॉलोनी में हनुमान मंदिर के अंदर वह हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: सोनीपत में हिंदू संगठनों ने चौराहे पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, 22 तारीख को इस कॉलोनी में पढ़ने का ऐलान

नूंह हिंसा के बाद सोनीपत में दूसरी बार धारा 144 लागू की गई है. जिले में पहले भी अलग-अलग स्थानों पर हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जा चुका है. अब 22 अगस्त को खान कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. यही वजह है कि ने सोनीपत शहर में धारा 144 लगा दी है. जिसके बाद हनुमान चालीसा के पाठ के लिए हिंदू संगठन आज सोनीपत पुलिस कार्यालय पहुंचे. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि धारा 144 लगाना गलत है.

hanuman chalisa in sonipat khan colony
हिंदू संगठनों ने धारा 144 लागू करने का विरोध किया है.

मामले में जानकारी देते हुए एसीपी नर सिंह ने बताया कि सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध इनपुट मिले हैं, जिनकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. धारा 144 के तहत एक जगह पर 5 से ज्यादा आदमी इकट्ठे नहीं हो सकेंगे. पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. सोशल मीडिया के लिए भी एक टीम का गठन कर दिया गया है जो लगातार नजर बनाए हुए हैं. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. अगर किसी ने भी उपद्रव करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- नूंह में हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट, कई जिलों में धारा 144 लागू, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, जानें सभी जिलों का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.