सोनीपत: अनलॉक1 के तहत मिली छूट के बाद गन्नौर में एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कई दुकानों की जांच की. उन्होंने निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलने वालों पर सख्त आपत्ति जताई. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी.
एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सोनीपत जिला में किरयाणा और अन्य कई प्रकार की दुकानों को शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. उपमंडल गन्नौर में भी ये आदेश लागू हैं, देखने में आया कि निर्धारित समय के बाद भी बहुत से दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी है. उन्होंने कहा कि ये जिलाधीश के आदेशों की उल्लंघना है.
एसडीएम पाटिल ने बाजार में निर्धारित समय के बाद खुली सभी दुकानों को बंद करवाया. उन्होंने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के बाद दुकानों को खुला रखने की अनुमति नहीं है. इन आदेशों का इमानदारी से पालन किया जाए. अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो दुकानें सील कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सचिव के समर्थन में उतरा कर्मचारी संघ, सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की उठी मांग
बता दें कि अनलॉक1 में सरकार ने कुछ नियमों और शर्तों के साथ दुकान खोलने की छूट दी है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिजाइजर और मास्क जैसी चीजें जरूरी हैं. अगर कोई भी दुकानदार इन नियमों का पालन करता नहीं मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.