ETV Bharat / state

गन्नौर नगर पालिका अधिकारियों को एसडीएम ने किया तलब - गन्नौर नगर पालिका न्यूज

गन्नौर नगर पालिका अधिकारियों पर शहर में विकास कार्यों में अनदेखी करने के आरोप लग रहे हैं. जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम सुरेंद्रपाल ने अधिकारियों को अपने कार्यालय में पेश किया है.

SDM gave instructions to Municipal Corporation officials of Gannaur
गन्नौर नगर पालिका अधिकारियों को एसडीएम ने किया जवाब तलब
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 1:58 PM IST

सोनीपत: गन्नौर नगर पालिका अधिकारियों द्वारा शहर में विकास कार्यों में अनदेखी करने पर एसडीएम सुरेंद्रपाल ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रिपोर्ट सहित उनके कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम के निर्देशानुसार अधिकारियों को 13 अक्तूबर को उनके कार्यालय में प्रस्तुत होना होगा. जिसके बाद एसडीएम अधिकारियों से विकास कार्यों के टेंडर लगाने में की जा रही देरी के बारे में जवाब तलब करेंगे.

गौरतलब है कि गन्नौर के पार्षदों द्वारा शहर में गली निर्माण और अन्य विकास कार्यों का टेंडर लगवाने की मांग की जा रही है. लेकिन नगरपालिका अधिकारियों के सुख्त रवैये के चलते कोई टेंडर नहीं लगाया जा रहा है. जिससे विकास कार्य शहर में नहीं हो पा रहे हैं. नगर पालिका पार्षदों ने नगर पालिका गन्नौर के अधिकारियों पर आरोप लगाए थे कि वे शहर के विकास में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं. पिछले लंबे समय से किसी वार्ड में नई गली का निर्माण नहीं करवाया गया. अधिकारी टेंडर लगाने में देरी कर रहे हैं.

पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका अभियंता विरेंद्र सिंह उन्हें हर बार अगले सप्ताह टेंडर लगाने का आश्वासन देते हैं. लेकिन कई महीने गुजर जाने के बाद भी टेंडर नहीं लगाए गए. इसके अलावा जो टेंडर अधिकारियों द्वारा लगाए भी गए थे उनकी शर्तें बदल दी जाती हैं और फिर उन्हें कैंसल कर दिया जाता है. ऐसा कई बार हो चुका है. पार्षदों ने अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए से शहर के विकास कार्य को गति देने की मांग की थी. इस पर एसडीएम कार्यालय की तरफ से संज्ञान लिया गया और पत्र जारी कर अधिकारियों को एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट सहित प्रस्तुत होने की निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: सोहना में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश और दो पुलिसकर्मी हुए घायल

सोनीपत: गन्नौर नगर पालिका अधिकारियों द्वारा शहर में विकास कार्यों में अनदेखी करने पर एसडीएम सुरेंद्रपाल ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रिपोर्ट सहित उनके कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम के निर्देशानुसार अधिकारियों को 13 अक्तूबर को उनके कार्यालय में प्रस्तुत होना होगा. जिसके बाद एसडीएम अधिकारियों से विकास कार्यों के टेंडर लगाने में की जा रही देरी के बारे में जवाब तलब करेंगे.

गौरतलब है कि गन्नौर के पार्षदों द्वारा शहर में गली निर्माण और अन्य विकास कार्यों का टेंडर लगवाने की मांग की जा रही है. लेकिन नगरपालिका अधिकारियों के सुख्त रवैये के चलते कोई टेंडर नहीं लगाया जा रहा है. जिससे विकास कार्य शहर में नहीं हो पा रहे हैं. नगर पालिका पार्षदों ने नगर पालिका गन्नौर के अधिकारियों पर आरोप लगाए थे कि वे शहर के विकास में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं. पिछले लंबे समय से किसी वार्ड में नई गली का निर्माण नहीं करवाया गया. अधिकारी टेंडर लगाने में देरी कर रहे हैं.

पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका अभियंता विरेंद्र सिंह उन्हें हर बार अगले सप्ताह टेंडर लगाने का आश्वासन देते हैं. लेकिन कई महीने गुजर जाने के बाद भी टेंडर नहीं लगाए गए. इसके अलावा जो टेंडर अधिकारियों द्वारा लगाए भी गए थे उनकी शर्तें बदल दी जाती हैं और फिर उन्हें कैंसल कर दिया जाता है. ऐसा कई बार हो चुका है. पार्षदों ने अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए से शहर के विकास कार्य को गति देने की मांग की थी. इस पर एसडीएम कार्यालय की तरफ से संज्ञान लिया गया और पत्र जारी कर अधिकारियों को एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट सहित प्रस्तुत होने की निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: सोहना में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश और दो पुलिसकर्मी हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.