सोनीपत: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-वन पर स्थित सोनीपत-पानीपत की सीमा पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम को तैनात किया है. टीम दोनों तरफ से आने जाने वालों की स्क्रीनिंग कर रही है. जिसके बाद ही उन्हें जिले के अंदर आने की अनुमति मिल रही है.
बता दें कि सोनीपत और पानीपत दोनों ही जिलों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. आज सोनीपत से 17 तो पानीपत से 11 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. पुलिस के साथ-साथ अब जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई हैं.
एक-दूसरे जिले में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग बॉर्डर पर ही की जा रही है. संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्ति को अस्पताल जाने की सलाह भी दी जा रही है. डॉक्टर्स की दर्जनभर टीम दिन-रात अब इसी काम मे जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़िए : हरियाणा में महंगी होगी शराब, प्रदेश सरकार लगाएगी कोविड सेस
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों को आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आज हरियाणा से 45 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 17 सोनीपत के रहने वाले हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 174 हो गई है. सोनीपत के अलावा 11 पानीपत, 7 फरीदाबाद, 4 गुरुग्राम, 4 फतेहाबाद और 2 झज्जर के केस हैं. बता दें कि पहली बार हरियाणा में एक साथ इतने कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 421 हो गई है.