सोनीपत: कोविड19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए गोहाना का बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज अलर्ट पर है. मेडिकल कॉलेज खानपुर में सतर्कता बरतते हुए अंदर आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके लिए वहां सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया गया है.
बता दें कि प्रत्येक एंट्री गेट पर सुरक्षाकर्मियों को स्क्रीन मशीन दिया गया है. यहां डॉक्टर से लेकर सभी की स्क्रीनिंग के आदेश दिए हैं. महिला मेडिकल डायरेक्टर रेनू गर्ग ने बताया कि महिला मेडिकल खानपुर में मेडिकल के अंदर और सभी एंट्री गेटों पर सिक्योरिटी गार्ड को स्क्रीनिंग मशीन दिया गया.
ये भी जानें- आज हरियाणा से सामने नहीं आया कोरोना का नया मामला, एक्टिव केस 81
गौरतलब है कि सोनीपत में कोरोना के कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से चार मरीज ठीक हुए हैं. जिले में कुल 20 मामले एक्टिव है. बता दें कि हरियाणा में कुल संक्रमित का आंकड़ा 308 पहुंच गया है. सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली हरियाणा बॉर्डस को भी सील कर दिया गया है.