सोनीपत: प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने पर सरकार विचार कर रही है. इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के स्कूल संचालकों के साथ बैठक की. सोनीपत में भी सभी निजी व सरकारी स्कूलों और अभिभावकों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर सुझाव लिए गए. इन सुझावों को अब सरकार को भेजा जाएगा. जिसके बाद से सरकार को निर्णय लेना है कि स्कूलों को कब और किन मापदंडों के साथ खोला जाए.
जिला शिक्षा अधिकारी जोगिंद्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटियों के साथ बैठक आयोजित किया गया. बैठक में निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा, सरकारी स्कूल और अभिभावक भी मौजूद रहे. कमेटी के सभी सदस्यों ने स्कूलों को खोलने के लिए विभिन्न सुझाव दिए. अधिकतर सदस्यों ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के सुझाव दिए. तो कुछ सदस्यों ने 15 जुलाई की तारीख को बढ़ाने के सुझाव भी दिए. कमेटी की इस रिपोर्ट को सरकार को भेजा जाएगा. जिसके बाद अंतिम निर्णय सरकार को लेना है कि कब स्कूलों को खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें: बाढ़ राहत का रियलिटी चेक: लॉकडाउन के चलते नहीं बन पाए स्टड, किसान बेचैन
स्कूलों को खोलने के बाद से सरकार के सामने बच्चों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3597 पहुंच गई है.जिसमें से 1209 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2364 हो गई है.