सोनीपत: हरियाणा में पंचायत चुनाव की रंजिश शुरू हो गई है. सोनीपत के गोहाना में सरपंच पद के उम्मीदवार और उसके बेटे को गोली मार दी गई. दोनों को गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल कालेज सोनीपत ले जाया गया, जहां सरपंच पद के उम्मीदवार दलबीर को मृत घोषित कर (Sarpanch candidate Died in Sonipat) दिया गया. वहीं उसके बेटे राहुल की हालत गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत के छिछड़ाना गांव के रहने वाले दलबीर पंचायत चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याशी थे. बृहस्पतिवार देर रात को वो अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान में जुटे थे. अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान पूरा करने के बाद वे देर रात घर की ओर लौट रहे थे. जब वे घर के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र पर गोलियां चला (Firing In Sonipat) दी. गोली लगने से दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. राहुल घायल अवस्था में चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ भागा.
शोर सुनकर तुरंत स्वजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खानपुर मेडिकल कालेज सोनीपत (Khanpur Medical College Sonipat) के अस्पताल में ले गए. वहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दलबीर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने बताया है कि सरपंची को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. गांव के ही कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
पूरे मामले में सोनीपत एसपी हिमांशु गर्ग ने जानकारी दी कि सोनीपत के छिछड़ाना गांव में सरपंच प्रत्याशी दलबीर सिंह व उसके बेटे राहुल पर गोली मारी गई है. इसके बाद सरपंच प्रत्याशी दलबीर सिंह की मौत हो गई है. राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका खानपुर मेडिकल कॉलेज सोनीपत में इलाज चल रहा है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 13 से 14 गोलियां चलाई गई हैं. वहीं परिजनों की शिकायत के बाद 13 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है.
प्राथमिक जांच में हत्या की असल वजह के सामने नहीं आ पाई है लेकिन सरपंची को लेकर या आपसी रंजिश को लेकर दोनों एंगल पर ही पुलिस जांच कर रही है. जब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक असल वजह का खुलासा नहीं हो पाएगा. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के असल कारणों का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- युवक ने पड़ोसी को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस