सोनीपत: पहलवानों के प्रदर्शन का मामला अब सरकार के गले की फांस बनता नजर आ रहा है. एक तरफ किसान संगठन पहलवानों के समर्थन में बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ खाप पंचायतों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को राठधाना गांव सोनीपत में सरोहा खाप के 12 गांवों की महापंचायत हुई. इस बैठक में फैसला किया गया कि जब तक खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक बीजेपी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता या बीजेपी समर्थित किसी भी पार्टी को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा.
खाप पंचायत के सदस्यों ने कहा कि बीजेपी या जेजेपी का कोई भी नेता या मंत्री गांव में आने की कोशिश करेगा, तो वो अपनी सुरक्षा का खुद जिम्मेदार होगा. खाप पंचायत में पहुंचे प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारे देश की पहलवान बेटियों के साथ अन्याय हुआ है और न्याय के लिए ही वो धरना दे रही थीं. बीजेपी नेता बृजभूषण शरण के खिलाफ पोक्सो एक्ट जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. प्रदेश की सभी खापों, जत्थे धारियों को सरोहा खाप का पूरा समर्थन है.
4 तारीख को जो मुंडलाना में महापंचायत रखी गई है. उसमें जो भी जिम्मेदारी खाप की लगाई जाएगी. वो पूरी ताकत से निभाएंगे. खाप के सदस्यों ने कहा कि पहलवान बेटियों को बीजेपी पार्टी न्याय नहीं दिला पा रही है. वो बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी पार्टी उसे बचाने का काम कर रही है. हमारी खाप बेटियों के साथ है और जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा. हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
बृजभूषण शरण को अभी तक गिरफ्तार किया जाना चाहिए था, जितनी गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दिल्ली पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है. पहलवानों के साथ जो हुआ वो निंदनीय है और बहुत गलत हुआ है. इसीलिए हमारी खाप ने फैसला किया है कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा. तबतक किसी भी बीजेपी नेता कार्यकर्ता और बीजेपी पार्टी के समर्पित पार्टी को सरोहा खाप के किसी भी गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. अगर कोई आता है तो वो अपनी सुरक्षा का खुद जिम्मेदार होगा.