सोनीपत: कोरोना के बढ़ते खतरे के लेकर नगर परिषद की तरफ से पूरे शहर में सैनिटाइज किया गया. इस छिड़काव के बाद दोबारा 1000 लीटर सैनिटाइज केमिकल खरीदने के आदेश दे दिए गए हैं.
नगर परिषद ने बताया कि जरूरत पड़ने पर दोबारा सैनिटाइज किया जाएगा. बता दें कि शहर को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद सैनिटाइज अभियान चलाया है. दमकल केंद्र विभाग के कर्मचारियों ने यहां पर 1000 लीटर से ज्यादा सैनिटाइज केमिकल पानी में डालकर गोहाना के सभी वार्ड और कमर्शियल एवं सरकारी भवनों पर छिड़काव कराया है.
ये भी जानें- चंडीगढ़: कोरोना पीड़ित 65 साल के बुजुर्ग की मौत, डॉक्टर और नर्स सेल्फ आइसोलेट
इसके लिए और भी अभी 1000 लीटर केमिकल सैनिटाइजर मंगवाया है. दोबारा से पूरे शहर में छिड़काव किया जाएगा. इसके लिए दमकल विभाग की तरफ से दो ट्रैक्टर और एक फायर ब्रिगेड मशीन लगी हुई है. प्रत्येक दिन जाकर हर वार्ड और अन्य जगहों पर छिड़काव कर रही है
गोहाना नगर परिषद इओ राजेश वर्मा ने कहा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए केमिकल सैनिटाइज पूरे शहर में छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 1000 लीटर तक केमिकल सैनिटाइज का छिड़काव हो चुका है. अब 1000 लीटर केमिकल सैनिटाइज और मंगवाया है ताकि जरूरत पड़ने पर दोबारा से छिड़काव किया जा सके.
आपको बता दें कि पूरे भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इस बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हर जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है.