सोनीपत: प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में कोरोना से एहतियात बरतने के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित गए हैं. ऐसे में इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सोनीपत जिले में भी कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार इन इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहा है.
सैनीपुरा को किया सील
ये इलाका सोनीपत का सैनीपुरा है, जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से इस इलाके को पूरी तरह से सील किया हुआ है. हरियाणा सरकार ने सैनीपुरा को कंटेनमेंट जोन में रखा है. जिसके चलते इस इलाके के लोगों की जरूरी सुविधाओं को देखते हुए जिला प्रशासन इस इलाके में लगातार गस्त कर रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों की जरूरत को देखते हुए सामान भी पहुंचाया जा रहा है.
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए सोनीपत के डीएसपी डॉ. रविंद्र सिंह का कहना है कि शहर के एसएचओ सहित तमाम पुलिस अधिकारी बार-बार इन इलाकों में पहुंच रहे हैं. सभी पुलिस और जिला अधिकारी इन इलाकों के हालात का जायजा ले रहे हैं. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 6400 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 195 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 161 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.