सोनीपत: जिले में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने लिये पुलिस लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है. इसके बावजूद जिले में आपराधिक वारदातों में कमी नहीं हो पा रही है. ताजा मामला गोहाना के गांव मुंडलाना से है. जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने गोहाना में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को (Robbery in Gohana) अंजाम दिया. आरोपियों ने बंदूक दिखाकर बैंक मित्र की दुकान के गल्ले से 1 लाख रूपये लूट लिये.
वारदात के बाद पीड़ित मोहत ने सदर थाना पुलिस के अंतर्गत मुंडलाना चौकी में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वो बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक मित्र है. उसकी दुकान गांव के ही बाजार में है. यहां उसका बैंक में रुपये जमा कराने व निकालने का काम है. जिसका सारा लेन-देन मोहित अपनी दुकान से करता है.
ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: प्रेस कॉलोनी के खंडहरों में मिला युवक का शव, सिर कुचल कर की गई हत्या
मोहित के अनुसार 23 दिसंबर को जब वह अपनी दुकान पर था तो गांव के ही प्रवीण उर्फ फोर्ड व ऋषि बाइक पर उसकी दुकान के बाहर आए. इनमें से प्रवीण उर्फ फोर्ड उसकी दुकान के अंदर आया और खुले रुपये मांगने लगा. जब उसने रुपये दे दिए तो गल्ला खुला रह गया.
इसी दौरान प्रवीन उर्फ फोर्ड ने अपनी पेंट की जेब से पिस्तौल निकाल कर मोहित की तरफ तान दी और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद प्रवीण ने गल्ले से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए. इसके बाद दोनों बाइक लेकर भाग गए. लूट के आरोपी इनामी बदमाश हैं और इन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. आरोपियों के डर से पीड़ित मोहित ने वारदात के 8 दिन बाद यानि आज मुंडलाना चौकी में दोनों नामजद आरोपी प्रवीण उर्फ फोर्ड व ऋषि के खिलाफ शिकायत दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP