ETV Bharat / state

हलवाई की दुकान में हथियार लेकर घुसे 6 नकाबपोश बदमाश, 50 हजार कैश और सोने की चेन लूटकर फरार - sonipat hindi news

सोनीपत में 6 नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े हलवाई की दुकान पर लूट (Robbery in Confectionery Shop Sonipat) की वारदात को अंजाम दिया. दुकानदार से मारपीट भी की गई. ये सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

robbery in confectionery shop in Sonipat
सोनीपत में हलवाई की दुकान पर लूट
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:56 PM IST

हलवाई की दुकान में हथियार लेकर घुसे 6 नकाबपोश बदमाश, 50 हजार कैश और सोने की चेन लूटकर फरार

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं. सोनीपत में एक ही दिन में दिन दहाड़े चोरी की दो वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस की नाक के नीचे चोर वारदात कर फरार हो जाते हैं. जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगती. सोनीपत में 6 नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसते ही दुकानदार की पिटाई कर दी और करीब 50 हजार रुपये की नकदी और दुकानदार के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए.

इससे पहले एक घटना सोनीपत में खरखौदा चौक पर हुई. जहां बदमाशों ने दिन की शुरुआत के साथ चोरी की पहली घटना को अंजाम दिया. यहां सब्जी मंडी के एक आढ़ती से हथियार के बल पर 1 लाख 60 हजार कैश लेकर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद सोनीपत में चोरी की दूसरी वारदात सेक्टर 23 में एक दुकान पर की गई.

चोरी की ये घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 6 नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसते ही दुकानदार पर लाठी डंडों से हमला करते हैं और दुकानदार को बुरी तरह से पीटते हैं. वहीं, पुलिस सभी बदमाशों की तलाश करने में जुटी है. दुकान के आसपास के भी सभी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-23 निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि सोनीपत ककरोई रोड से सेक्टर-23 की तरफ जाने वाली सड़क पर उनकी कन्फेक्शनरी की दुकान है. वो करीब 4 बजे दुकान पर पहुंचे थे. वह दुकान में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे, कि करीब सवा चार बजे छह नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुसे. उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. उन्होंने दुकान में आते ही डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक आरी व एक तमंचा लिए थे.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में हथियार के बल पर आढ़ती से लूट, बाइक सवार 3 बदमाश 1 लाख 60 हजार रुपये लूटकर फरार

पीड़ित ने बताया कि आरी से भी उन पर हमला किया गया. बदमाश उन्हें पीटते रहे. इसके बाद उनका एक साथी काउंटर के अंदर आ गया. उन्होंने गल्ले से कैश निकाल लिया. साथ ही पीड़ित का पर्स भी छीन लिया. एक बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली. उन्होंने उठने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फिर से डंडे से पीटना शुरू कर दिया. बदमाश लगातार मारने की धमकी दे रहे थे. वह करीब 50 हजार रुपये व सोने की चेन लूटने के साथ ही दुकान से सिगरेट व चॉकलेट तक उठा ले गए.

इसके बाद बदमाश बाहर खड़ी अपनी दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए. पीड़ित ने दुकान से बाहर आकर शोर मचाया और पुलिस को अवगत कराया. सूचना के बाद डीसीपी क्राइम विजय सिंह, एसीपी नरसिंह व थाना प्रभारी देवेंद्र की टीम ने जांच की. सीआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. बाद में घायल दुकानदार को अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी नेता के साथ 5 लाख रुपये की लूट, जानें क्या है पूरा मामला

हलवाई की दुकान में हथियार लेकर घुसे 6 नकाबपोश बदमाश, 50 हजार कैश और सोने की चेन लूटकर फरार

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं. सोनीपत में एक ही दिन में दिन दहाड़े चोरी की दो वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस की नाक के नीचे चोर वारदात कर फरार हो जाते हैं. जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगती. सोनीपत में 6 नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसते ही दुकानदार की पिटाई कर दी और करीब 50 हजार रुपये की नकदी और दुकानदार के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए.

इससे पहले एक घटना सोनीपत में खरखौदा चौक पर हुई. जहां बदमाशों ने दिन की शुरुआत के साथ चोरी की पहली घटना को अंजाम दिया. यहां सब्जी मंडी के एक आढ़ती से हथियार के बल पर 1 लाख 60 हजार कैश लेकर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद सोनीपत में चोरी की दूसरी वारदात सेक्टर 23 में एक दुकान पर की गई.

चोरी की ये घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 6 नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसते ही दुकानदार पर लाठी डंडों से हमला करते हैं और दुकानदार को बुरी तरह से पीटते हैं. वहीं, पुलिस सभी बदमाशों की तलाश करने में जुटी है. दुकान के आसपास के भी सभी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-23 निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि सोनीपत ककरोई रोड से सेक्टर-23 की तरफ जाने वाली सड़क पर उनकी कन्फेक्शनरी की दुकान है. वो करीब 4 बजे दुकान पर पहुंचे थे. वह दुकान में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे, कि करीब सवा चार बजे छह नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुसे. उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. उन्होंने दुकान में आते ही डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक आरी व एक तमंचा लिए थे.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में हथियार के बल पर आढ़ती से लूट, बाइक सवार 3 बदमाश 1 लाख 60 हजार रुपये लूटकर फरार

पीड़ित ने बताया कि आरी से भी उन पर हमला किया गया. बदमाश उन्हें पीटते रहे. इसके बाद उनका एक साथी काउंटर के अंदर आ गया. उन्होंने गल्ले से कैश निकाल लिया. साथ ही पीड़ित का पर्स भी छीन लिया. एक बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली. उन्होंने उठने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फिर से डंडे से पीटना शुरू कर दिया. बदमाश लगातार मारने की धमकी दे रहे थे. वह करीब 50 हजार रुपये व सोने की चेन लूटने के साथ ही दुकान से सिगरेट व चॉकलेट तक उठा ले गए.

इसके बाद बदमाश बाहर खड़ी अपनी दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए. पीड़ित ने दुकान से बाहर आकर शोर मचाया और पुलिस को अवगत कराया. सूचना के बाद डीसीपी क्राइम विजय सिंह, एसीपी नरसिंह व थाना प्रभारी देवेंद्र की टीम ने जांच की. सीआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. बाद में घायल दुकानदार को अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी नेता के साथ 5 लाख रुपये की लूट, जानें क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.