ETV Bharat / state

खरखौदा: लूट की योजना बना रहे लुटेरे गिरफ्तार, लूट की 10 वारदातों को किया कबूल - लुटेरे कबूलनामा 10 लूट वारदातें

लुटेरे पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे थे, लेकिन तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ के दौरान लुटेरों ने 10 वारदातों को कबूल किया है.

robbers-planning-to-rob-arrested-by-sonipat-kharkhauda-police-confessed-to-10-robbery-incidents
खरखौदा: लूट की योजना बना रहे लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 9:22 PM IST

सोनीपत: थाना खरखौदा की पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र उर्फ बन्टू निवासी सोहटी जिला सोनीपत का रहने वाला हैं. जानकारी के मुताबिक थाना खरखौदा निरीक्षक जसबीर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गाड़ी में अवैध हथियारों के साथ पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश रच रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम की तरफ से बिना देरी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को धर दबोचा.

पकड़े गए आरोपियों पहचान अमन उर्फ बॉक्सर निवासी सोहटी, सन्दीप निवासी पाई, जिला सोनीपत, दिनेश उर्फ रेनचो पुत्र जगबीर निवासी रसुलपूर-दिल्ली, राहुल पुत्र योगेश निवासी रसुलपूर-दिल्ली और कृष्ण उर्फ बच्ची पुत्र अशोक कुमार निवासी बाजीतपुर-दिल्ली के रूप में हुई है.

ये पढ़ें- आईएएस रानी नगर को नहीं मिला सरकारी आवास, फेसबुक पर पोस्ट कर साझा किए हालात

तलाशी लेने पर इनके कब्जा से तीन अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक सूआ और एक लकड़ी का बेट मिला. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था.

जांच टीम की तरफ से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराधों को कबूल किया है-

1. 23 जनवरी 2020 को थाना पश्चिमी विहार दिल्ली में एक लूट की घटना.

2. फरवरी 2020 में शाहबाद दिल्ली डेयरी में चोरी की घटना.

3. फरवरी 2020 में पानीपत में गोली मारकर चेन तोड़ने की घटना.

4. फरवरी 2020 में थाना कुण्डली की सीमा में चोरी करने की घटना.

5. फरवरी 2020 में थाना मुण्डका दिल्ली में चोरी करने की घटना.

6. वर्ष 2014 में थाना शहर गोहाना के अंतर्गत चोरी करने की घटना.

7. जनवरी 2020 में थाना खरखौदा के अंतर्गत एक लूट करने की घटना.

8. फरवरी 2020 में पानीपत में लूट की घटना.

9. फरवरी 2020 में यमुनानगर के थाना जगाधरी के क्षेत्र के अंतर्गत चोरी करने की घटना.

10. फरवरी 2020 में थाना खरखौदा के अंतर्गत हत्या प्रयास करने की घटनाओं को अंजाम दिया था.

ये पढ़ें- पानीपत: एंबुलेंस में हुई महिला की डिलीवरी, स्वास्थ्यकर्मियों ने ऐसे बचाई जच्चा-बच्चा की जान

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था. जांच टीम की तरफ से कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक और आरोपी जितेन्द्र उर्फ बन्टू निवासी सोहटी को गिरफ्तार कर किया गया है. गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.

सोनीपत: थाना खरखौदा की पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र उर्फ बन्टू निवासी सोहटी जिला सोनीपत का रहने वाला हैं. जानकारी के मुताबिक थाना खरखौदा निरीक्षक जसबीर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गाड़ी में अवैध हथियारों के साथ पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश रच रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम की तरफ से बिना देरी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को धर दबोचा.

पकड़े गए आरोपियों पहचान अमन उर्फ बॉक्सर निवासी सोहटी, सन्दीप निवासी पाई, जिला सोनीपत, दिनेश उर्फ रेनचो पुत्र जगबीर निवासी रसुलपूर-दिल्ली, राहुल पुत्र योगेश निवासी रसुलपूर-दिल्ली और कृष्ण उर्फ बच्ची पुत्र अशोक कुमार निवासी बाजीतपुर-दिल्ली के रूप में हुई है.

ये पढ़ें- आईएएस रानी नगर को नहीं मिला सरकारी आवास, फेसबुक पर पोस्ट कर साझा किए हालात

तलाशी लेने पर इनके कब्जा से तीन अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक सूआ और एक लकड़ी का बेट मिला. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था.

जांच टीम की तरफ से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराधों को कबूल किया है-

1. 23 जनवरी 2020 को थाना पश्चिमी विहार दिल्ली में एक लूट की घटना.

2. फरवरी 2020 में शाहबाद दिल्ली डेयरी में चोरी की घटना.

3. फरवरी 2020 में पानीपत में गोली मारकर चेन तोड़ने की घटना.

4. फरवरी 2020 में थाना कुण्डली की सीमा में चोरी करने की घटना.

5. फरवरी 2020 में थाना मुण्डका दिल्ली में चोरी करने की घटना.

6. वर्ष 2014 में थाना शहर गोहाना के अंतर्गत चोरी करने की घटना.

7. जनवरी 2020 में थाना खरखौदा के अंतर्गत एक लूट करने की घटना.

8. फरवरी 2020 में पानीपत में लूट की घटना.

9. फरवरी 2020 में यमुनानगर के थाना जगाधरी के क्षेत्र के अंतर्गत चोरी करने की घटना.

10. फरवरी 2020 में थाना खरखौदा के अंतर्गत हत्या प्रयास करने की घटनाओं को अंजाम दिया था.

ये पढ़ें- पानीपत: एंबुलेंस में हुई महिला की डिलीवरी, स्वास्थ्यकर्मियों ने ऐसे बचाई जच्चा-बच्चा की जान

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था. जांच टीम की तरफ से कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक और आरोपी जितेन्द्र उर्फ बन्टू निवासी सोहटी को गिरफ्तार कर किया गया है. गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.