गोहाना: ये एक दिन में 30 किलोमीटर के एरिया में सड़कों पर से धूल मिट्टी साफ कर सकती है. शहर के अधिकांश सड़कों पर नाला निर्माण प्लास्टिक पाइप और सीवर लाइन दबाने का कार्य चल रहा है. दिन भर धूल उड़ती रहती है इसके चलते पैदल राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी होती है.
उड़ती धूल आंखों में जाने से कई बार हादसे होने की स्थिति बनी है. गर्मी में धूल उड़ने से काफी समस्या अधिक रहती है. मशीन सड़कों पर मिट्टी और धूल साफ करेगी. इस मशीन से सड़कों की सफाई होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी.
गोहाना नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा ने कहा कि मुख्यों सड़कों की सफाई के लिए रोड स्वीपिंग मशीन भेजी है. इस मशीन का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. रजिस्ट्रेशन कार्य पूर्ण होने के बाद सड़कों पर सफाई का कार्य शुरू कराया जाएगा. सड़कों की सफाई करने के लिए प्रशासन अच्छा कदम उठाया है.
ये भी पढे़ं- झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'