सोनीपत: पलड़ी गांव के पास देर रात कैंटर ने एक टैम्पू को टक्कर मार दी. जिसमें 8 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई. पांच का इलाज निजी अस्पलात में चल रहा है. जबकि तीन को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है.
बता दें कि टैम्पू में करीब 12 लोग सवार थे. जो डाक कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. टैम्पू जैसे ही सोनीपत के गांव पलड़ी के पास पहुंचा तो पीछे से एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से टैंपू में रखे जरनेटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई.
आग की वजह से टैंपू और एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. वहीं हादसे में प्रताप नाम के कावड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वो हरिद्वार से कावड़ लेने के लिए जा रहे थे.