ETV Bharat / state

तेज रफ्तार केंटर ने टैम्पू को मारी टक्कर, 8 कांवड़िया घायल, 1 की मौत - kavar

सोनीपत के गांव पलड़ी के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई.

तेज रफ्तार केंटर ने मारी टैम्पू को टक्कर
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 8:00 PM IST

सोनीपत: पलड़ी गांव के पास देर रात कैंटर ने एक टैम्पू को टक्कर मार दी. जिसमें 8 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई. पांच का इलाज निजी अस्पलात में चल रहा है. जबकि तीन को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है.

बता दें कि टैम्पू में करीब 12 लोग सवार थे. जो डाक कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. टैम्पू जैसे ही सोनीपत के गांव पलड़ी के पास पहुंचा तो पीछे से एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से टैंपू में रखे जरनेटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

आग की वजह से टैंपू और एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. वहीं हादसे में प्रताप नाम के कावड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वो हरिद्वार से कावड़ लेने के लिए जा रहे थे.

सोनीपत: पलड़ी गांव के पास देर रात कैंटर ने एक टैम्पू को टक्कर मार दी. जिसमें 8 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई. पांच का इलाज निजी अस्पलात में चल रहा है. जबकि तीन को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है.

बता दें कि टैम्पू में करीब 12 लोग सवार थे. जो डाक कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. टैम्पू जैसे ही सोनीपत के गांव पलड़ी के पास पहुंचा तो पीछे से एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से टैंपू में रखे जरनेटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

आग की वजह से टैंपू और एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. वहीं हादसे में प्रताप नाम के कावड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वो हरिद्वार से कावड़ लेने के लिए जा रहे थे.

Intro:rai lajpat Body:तेज रफ्तार केंटर ने मारी टैम्पू को टक्कर
8 कावड़िया को लगी चोट, 3 की हालत गंभीर
एक की मोके पर मौत,टक्कर के बाद टैम्पू में लगी आग गाड़ी जलकर राख

पुलिस का अजीब बयान
पुलिस मामले से बचते हुए नजर आई ,मामले में पुलिस ने बदला मामला कावड़ियों को बताया जा रहे थे अपनी रिश्तेदारी में

एंकर- सावन के महीने में कावड़िया हरिद्वार पहुंच रहे हैं ...वहीं इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस की जिम्मेवारी सख्त की गई है ...ताकि कावड़ियों के साथ कोई हादसा ना हो ...लेकिन सोनीपत पुलिस वाले शायद इस बात को भूल गए और सोनीपत में ही हादसा सामने आया हैं... सोनीपत के गांव पलड़ी के पास देर रात एक कैंटर ने एक टेंपो को टक्कर मार दी.. टेंपो में सवार 10 से 12 लोग गांधरा गांव से डाक कावड़ लेंने के लिए हरिद्वार जा रहे थे... जिनमें से 8 लोग रूप से घायल हो गई ..वहीं एक कावड़िया की मौके पर ही मौत हो गई... पांच का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है... तो तीन को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है ...वहीं पुलिस का अजीब बयान मामले में सामने आया है ..पुलिस ने कांवड़ियों को बताया कि वह सभी अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे..

वीओ-1- तस्वीरें बयां कर रही हैं कि हादसा कितना खतरनाक रहा होगा...आप देख सकते हैं कि तस्वीरों में एक टेंपो और एक मोटरसाइकिल जले हुए हैं ...आपको बता दें कि इसी टैंपू में सवार होकर रोहतक के गांव गांधरा से हरिद्वार डाक कावड़ लेने जा रहे थे.. लेकिन जैसे ही सोनीपत के गांव पलड़ी के पास पहुंचे पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी ...टक्कर के बाद राहगीरों ने सभी कांवरियों को तो बचा लिया गया.. लेकिन उसी दौरान टैंपू में रखें जरनेटर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई और टैंपू और एक मोटरसाइकल जो जलकर राख हो गए ..गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस समय कोई भी कावड़िया टेंपो में नहीं था ...वहीं हादसे में प्रताप नाम के कावड़िया की मौके पर ही मौत हो गई ..परिजनों ने बताया कि वह हरिद्वार से कावड़ लेने के लिए जा रहे थे.. उसी दौरान पलड़ी के पास हादसा हुआ है ..जिसमें 8 कावड़िया घायल हुए हैं ...और एक की मौत हो गई ...तीन की हालत गंभीर है ...जो इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेजे गए हैं.. और 5 का इलाज सोनीपत के निजी स्कूलों में चल रहा है.

वहीं पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए मामले को ही घुमा दिया और कांवड़ियों को अपने रिस्तेदारी में ही भेज दिया और राई थाना प्रभारी ने मीडिया के सामने बताया कि यह सभी गांव गढ़ के पास अपनी गाड़ी में रिस्तेदारी में जा रहे थे.


हादसे के बाद पुलिस इस मामले को क्यों घुमा रही है.. इस बात का खुलासा तो आला अधिकारी ही करेंगे... लेकिन इस हादसे के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं ..कि आखिरकार पुलिस का उदय को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रही है..Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.