सोनीपत: सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में सात लोग घायल भी हुए. जिनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा था.
वीरवार को घायलों में से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. जिसेक बाद मृतकों का आंकड़ा 7 हो गया है. वहीं 9 लोग घायल हैं.
बता दें कि सोमवार की दोपहर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर पिकअप गाड़ी की ट्रॉले के साथ टक्कर हो गई थी. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- खरखौदा: केएमपी पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 11 घायल
पिकअप में सवार सभी सवारियां राजस्थान के खोली धाम पर दर्शन करने के लिए गई थी. दर्शन करने के बाद वापस आते समय ये हादसा हुआ.