सोनीपत: जिले के जाहरी गांव में रिटायर्ड फौजी रामपत ने जमीन विवाद को लेकर अपने बेटे राहुल की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
दरअसल, जाहरी का रहने वाला रामपत जो एक रिटायर्ड फौजी है, उसका अपने बेटे के साथ जमीन को लेकर काफी वक्त से विवाद चल रहा था और वारदात वाले दिन भी पिता-पुत्र के बीच जमीन को लेकर काफी कहासुनी हुई. जिसके बाद रामपत ने अपने बेटे राहुल को तेजधार हथियार से बेरहमी से काट डाला और मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़िए: नूंह: जमालगढ़ गांव से पुलिस ने पकड़ी 2572 गाय की खाल, 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने रामपत की पत्नी कमलेश के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सदर थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि गांव जाहरी के रहने वाले रामपत और उसके बेटे राहुल में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद रामपत ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.