ETV Bharat / state

गन्नौर के प्रयास राठी बने लैफ्टिनेंट, परिवार में खुशी का माहौल - गन्नौर न्यूज

गन्नौर के प्रयास राठी का भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है. बेटे के इस उपलब्धी पर प्रयास राठी के पिता कृष्ण चंद ने कहा आज मेरा सिर गर्व से ऊंचा हुआ है.

Resident of gnaur pryas rathi selected lieutenant
गन्नौर के प्रयास राठी बने लैफ्टिनेंट, परिवार में खुशी का माहौल
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 9:24 PM IST

गन्नौर: शनिवार को उत्तराखंड में इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड हुई. आईएमए की इस पासिंग आउट परेड में हरियाणा के 39 जवान शामिल थे. गन्नौर के गांव राजपुर के रहने वाले प्रयास राठी का भी लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है. नवचयनित लैफ्टिनेंट प्रयास राठी की इस उपलब्धी से पूरे परिवार में खुशी की लहर है.

लैफ्टिनेंट प्रयास राठी ने अपनी शुरुआती शिक्षा धौला कूआं दिल्ली स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से ग्रहण की. इसके बाद महाराष्ट्र में नासिक के देवलाली स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की. अब उनका चयन लेफ्टिनेंट पद पर हो चुका है.

बेटे ने सर गर्व से ऊंचा किया- प्रयास के पिता

लैफ्टिनेंट प्रयास राठी के पिता कृष्ण चंद ने कहा उनके बेटे ने गांव का पहला लेफ्टिनंट बन कर अपने गांव का नाम रोशन किया है, जिससे उनका सिर भी गर्व से ऊंचा हुआ है. कृष्ण चंद ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उनके बेटे के सम्मान में गांव में समारोह का आयोजन भी किया जाएगा.

उनके पिता कृष्ण चंद राठी ने बताया कि उनके बेटे का बचपन से ही सपना देश रक्षा के क्षेत्र में जाने का था, जिस वजह से उसने स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के साथ इस क्षेत्र के लिए परीक्षा की तैयारियों को भी प्राथमिकता दी. उनका बेटा प्रयास शुरू से विद्यालय का प्रतिभाशाली छात्र रहा है. गहन मेहनत करने के बाद 22 वर्षीय प्रयास राठी ने परीक्षा में बाजी मार ली और लेफ्टिनेंट के पद पर सुशोभित हुआ.

परिवार से मिला देशभक्ती का जज्बा: प्रयास राठी

प्रयास राठी ने अपनी सफलता का श्रेय स्वर्गवासी दादा चंद्र सिंह राठी और अपने पिता कृष्ण चंद राठी के साथ परिवार के सभी सदस्यों से मिले मार्गदर्शन को दिया है. प्रयास ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय चंद्र सिंह राठी का सपना था कि वह आर्मी में उच्च पद पर सुशोभित हो. इसके साथ ही उनके पिता, ताऊ और चाचा भी हरियाणा व दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. जबकि उनके बडे ताऊ खंड शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं. इन सभी की प्रेरणाओं से उसमें देशभक्ति का जज्बा पैदा हुआ और वह परीक्षा की तैयारियों में जुटा.

ये भी पढ़ेंः देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल

गन्नौर: शनिवार को उत्तराखंड में इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड हुई. आईएमए की इस पासिंग आउट परेड में हरियाणा के 39 जवान शामिल थे. गन्नौर के गांव राजपुर के रहने वाले प्रयास राठी का भी लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है. नवचयनित लैफ्टिनेंट प्रयास राठी की इस उपलब्धी से पूरे परिवार में खुशी की लहर है.

लैफ्टिनेंट प्रयास राठी ने अपनी शुरुआती शिक्षा धौला कूआं दिल्ली स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से ग्रहण की. इसके बाद महाराष्ट्र में नासिक के देवलाली स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की. अब उनका चयन लेफ्टिनेंट पद पर हो चुका है.

बेटे ने सर गर्व से ऊंचा किया- प्रयास के पिता

लैफ्टिनेंट प्रयास राठी के पिता कृष्ण चंद ने कहा उनके बेटे ने गांव का पहला लेफ्टिनंट बन कर अपने गांव का नाम रोशन किया है, जिससे उनका सिर भी गर्व से ऊंचा हुआ है. कृष्ण चंद ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उनके बेटे के सम्मान में गांव में समारोह का आयोजन भी किया जाएगा.

उनके पिता कृष्ण चंद राठी ने बताया कि उनके बेटे का बचपन से ही सपना देश रक्षा के क्षेत्र में जाने का था, जिस वजह से उसने स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के साथ इस क्षेत्र के लिए परीक्षा की तैयारियों को भी प्राथमिकता दी. उनका बेटा प्रयास शुरू से विद्यालय का प्रतिभाशाली छात्र रहा है. गहन मेहनत करने के बाद 22 वर्षीय प्रयास राठी ने परीक्षा में बाजी मार ली और लेफ्टिनेंट के पद पर सुशोभित हुआ.

परिवार से मिला देशभक्ती का जज्बा: प्रयास राठी

प्रयास राठी ने अपनी सफलता का श्रेय स्वर्गवासी दादा चंद्र सिंह राठी और अपने पिता कृष्ण चंद राठी के साथ परिवार के सभी सदस्यों से मिले मार्गदर्शन को दिया है. प्रयास ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय चंद्र सिंह राठी का सपना था कि वह आर्मी में उच्च पद पर सुशोभित हो. इसके साथ ही उनके पिता, ताऊ और चाचा भी हरियाणा व दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. जबकि उनके बडे ताऊ खंड शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं. इन सभी की प्रेरणाओं से उसमें देशभक्ति का जज्बा पैदा हुआ और वह परीक्षा की तैयारियों में जुटा.

ये भी पढ़ेंः देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल

Last Updated : Jun 13, 2020, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.