ETV Bharat / state

उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है पहलवान सुशील कुमार? मृतक पहलवान के परिजनों ने लगाए ये बड़े आरोप - पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद से पहलवान सुशील कुमार फरार चल रहे हैं. ऐसे में सागर के परिजनों को शक है कि सुशील उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकते हैं.

wrestler Sagar Dhankhar murder case
'उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है पहलवान सुशील कुमार'
author img

By

Published : May 9, 2021, 3:54 PM IST

सोनीपत: 2008 में बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक और 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतकर रातों-रात देश के स्टार पहलवान बने सुशील कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इन बार सुशील कुमार साथी पहलवान की हत्या होने की वजह से सुर्खियों में हैं. बता दें कि पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय है पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है.

ईटीवी भारत ने मृतक सागर के मामा आनंद सिंह ने खास बातचीत की. सागर के मामा ने बताया कि सागर बचपन से ही कुश्ती सीखना चाहता था, जिसके लिए उन्होंने 2013 में सागर को छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती सीखने भेजा था, लेकिन जब सागर अपनी काबिलियत पर आगे बढ़ने लगा तो ये बात सुशील कुमार को रास नहीं आई और उसने उस को मौत के घाट उतार दिया.

पहलवान सागर के परिजनों को शक, उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है पहलवान सुशील कुमार

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली पुलिस के हाथ के वीडियो लगी है, जिसनें सुशील कुमार और दूसरे कई पहलवान सागर को बुरी तरह से पीट रहे हैं. पुलिस सुशील को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन सुशील बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा है. पहले राजस्थान और अब सुशील के उत्तराखंड में छिपे होने की खबर है.

ये भी पढ़िए: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को तलाश कर रही दिल्ली पुलिस, ये है वजह

मृतक पहलवान सागर के मामा ने संदेह जताया कि सुशील कुमार देश छोड़कर भाग सकता है. वो उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपील करते हुए कहा कि इससे पहले कि सुशील देश छोड़े उसे गिरफ्तार कर लिया जाए.

ये भी पढ़िए: मृतक पहलवान सागर के परिजनों ने अब दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुछ दिनों पहले सोनीपत के गांव बखेता के रहने वाले 23 वर्षीय सागर धनखड़ नाम के पहलवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर भी हत्या का केस दर्ज किया था. इस हत्याकांड के बाद सुशील कुमार फरार चल रहा हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है, लेकिन अभी कर उनका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है.

दिल्ली पुलिस को मिली पिटाई की वीडियो-सूत्र

बता दें कि जांच से पता चला है कि सागर और उसके दोस्त स्टेडियम के पास सुशील से जुड़े एक घर में रह रहे थे और हाल ही में उन्हें खाली करने के लिए कहा गया था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि सुशील पहलवान और उनके सहयोगियों ने इस अपराध को अंजाम दिया है. इसके अलावा बताया ये भी जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगी है, जिसमें सुशील कुमार और दूसरे कई पहलवान सागर की पिटाई कर रहे हैं.

सोनीपत: 2008 में बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक और 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतकर रातों-रात देश के स्टार पहलवान बने सुशील कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इन बार सुशील कुमार साथी पहलवान की हत्या होने की वजह से सुर्खियों में हैं. बता दें कि पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय है पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है.

ईटीवी भारत ने मृतक सागर के मामा आनंद सिंह ने खास बातचीत की. सागर के मामा ने बताया कि सागर बचपन से ही कुश्ती सीखना चाहता था, जिसके लिए उन्होंने 2013 में सागर को छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती सीखने भेजा था, लेकिन जब सागर अपनी काबिलियत पर आगे बढ़ने लगा तो ये बात सुशील कुमार को रास नहीं आई और उसने उस को मौत के घाट उतार दिया.

पहलवान सागर के परिजनों को शक, उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है पहलवान सुशील कुमार

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली पुलिस के हाथ के वीडियो लगी है, जिसनें सुशील कुमार और दूसरे कई पहलवान सागर को बुरी तरह से पीट रहे हैं. पुलिस सुशील को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन सुशील बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा है. पहले राजस्थान और अब सुशील के उत्तराखंड में छिपे होने की खबर है.

ये भी पढ़िए: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को तलाश कर रही दिल्ली पुलिस, ये है वजह

मृतक पहलवान सागर के मामा ने संदेह जताया कि सुशील कुमार देश छोड़कर भाग सकता है. वो उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपील करते हुए कहा कि इससे पहले कि सुशील देश छोड़े उसे गिरफ्तार कर लिया जाए.

ये भी पढ़िए: मृतक पहलवान सागर के परिजनों ने अब दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुछ दिनों पहले सोनीपत के गांव बखेता के रहने वाले 23 वर्षीय सागर धनखड़ नाम के पहलवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर भी हत्या का केस दर्ज किया था. इस हत्याकांड के बाद सुशील कुमार फरार चल रहा हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है, लेकिन अभी कर उनका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है.

दिल्ली पुलिस को मिली पिटाई की वीडियो-सूत्र

बता दें कि जांच से पता चला है कि सागर और उसके दोस्त स्टेडियम के पास सुशील से जुड़े एक घर में रह रहे थे और हाल ही में उन्हें खाली करने के लिए कहा गया था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि सुशील पहलवान और उनके सहयोगियों ने इस अपराध को अंजाम दिया है. इसके अलावा बताया ये भी जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगी है, जिसमें सुशील कुमार और दूसरे कई पहलवान सागर की पिटाई कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.