सोनीपत: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा करने में लगी हुई है. साथ ही कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने का काम भी कर रही है.
जिले में स्वास्थ्य विभाग की कमी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में 100 जूनियर डॉक्टर और 20 नर्सों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि वर्तमान में पानीपत और सोनीपत जिले के कोरोना वायरस के क्रिटिकल मरीजों को कॉलेज में भर्ती किया जा रहा है. कॉलेज की 500 बेड की क्षमता है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने 100 जूनियर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. जूनियर डॉक्टर के लिए 175 डॉक्टरों ने आवेदन किया है. सोमवार से आवेदकों की इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: ली मेरीडियन होटल में ज्वैलर्स के पास से 4 करोड़ रुपये कैश बरामद
बताया जा रहा है कि इंटरव्यू की प्रक्रिया तीन दिन तक चलेगी. जिसमें डॉक्टरों की नियुक्ति 6 माह के लिए की जाएगी, भविष्य की जरूरत को देखते हुए ये कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है. कॉलेज द्वारा 20 स्टाफ नर्सों की भर्ती की जा चुकी है, जबकि 20 नर्सों की भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है.
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के 18 कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मचारी शामिल हैं, हालांकि इनमें से कुछ स्वस्थ हो चुके हैं.