ETV Bharat / state

इस बार गेहूं की बंपर पैदावार, 9 लाख बैग्स का उठान बाकी - wheat crop

मंडी में 10 अप्रैल से उठान शुरू हुआ था. मौजूदा समय में 29 लाख बैग का उठान हो चुका है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 15, 2019, 1:42 PM IST

गोहाना: अनाज मंडी में पिछले साल की तुलना में गेहूं की आवाक 1 लाख क्विंटल ज्यादा हुई है. मंडी में अभी तक 29 लाख बैग्स का उठान हो चुका है.

मार्केट कमेटी के सचिव संदीप लोहान ने बताया कि गोहाना की नई अनाज मंडी में पिछले साल 18 लाख क्विंटल के करीब गेहूं आया था. अबकी बार फसल अच्छी होने की वजह से गेहूं की आवक में इजाफा हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस बार 19 लाख क्विंटल गेहूं मंडी में आ चुका है. मंडी में 10 अप्रैल से उठान शुरू हुआ था. मौजूदा समय में 29 लाख बैग का उठान हो चुका है. बाकी बचे 9 लाख बैग का उठान जल्द हो जाएगा.

गोहाना: अनाज मंडी में पिछले साल की तुलना में गेहूं की आवाक 1 लाख क्विंटल ज्यादा हुई है. मंडी में अभी तक 29 लाख बैग्स का उठान हो चुका है.

मार्केट कमेटी के सचिव संदीप लोहान ने बताया कि गोहाना की नई अनाज मंडी में पिछले साल 18 लाख क्विंटल के करीब गेहूं आया था. अबकी बार फसल अच्छी होने की वजह से गेहूं की आवक में इजाफा हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस बार 19 लाख क्विंटल गेहूं मंडी में आ चुका है. मंडी में 10 अप्रैल से उठान शुरू हुआ था. मौजूदा समय में 29 लाख बैग का उठान हो चुका है. बाकी बचे 9 लाख बैग का उठान जल्द हो जाएगा.

Intro:इस वर्ष 1 लाख क्विटंल ज्यादा हुआ गोहाना में गेहूं की आवक Body:एंकर रीड- गोहाना नई अनाज मंडी में पिछले साल की अपेक्षा 1 लाख क्विटंल गेहूं ज्यादा हुआ है अब तक 29 लाख बैग का उठान हो चुका है ये कहना है मार्किट कमेटी के सचिव संदीप लोहान का। लगातार उठान के चलते अब 9 लाख के करीब बैग मंडी में रहते है जल्द से जल्द उठान होने का आश्वासन दिया गया।
वी.ओं.1 - मार्किट कमेटी के सचिव संदीप लोहान का कहना है गोहाना नई अनाज मंडी में पिछले वर्ष 18 लाख क्विंटल के करीबमंडी में गेहूं आया था अबकि बार अच्छी फसल होने के कारण गेहूं की आवक में इजाफा हुआ है 1938351 क्विंटल गेहूं आ चुका है। 10 अप्रैल से उठान शुरू हुआ था मौजूदा समय में 29 लाख बैग का उठान हो चुका है 9 लाख बैग का उठान जल्द हो जाएगें। प्राकृतिक आपदा ना आने के कारण व किसानों के सफल प्रयासों के चलते गेहूं आवक में बढोतरी हुई है।
बाईट- संदीप लोहान
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.