गोहाना: अनाज मंडी में पिछले साल की तुलना में गेहूं की आवाक 1 लाख क्विंटल ज्यादा हुई है. मंडी में अभी तक 29 लाख बैग्स का उठान हो चुका है.
मार्केट कमेटी के सचिव संदीप लोहान ने बताया कि गोहाना की नई अनाज मंडी में पिछले साल 18 लाख क्विंटल के करीब गेहूं आया था. अबकी बार फसल अच्छी होने की वजह से गेहूं की आवक में इजाफा हुआ है.
इस बार 19 लाख क्विंटल गेहूं मंडी में आ चुका है. मंडी में 10 अप्रैल से उठान शुरू हुआ था. मौजूदा समय में 29 लाख बैग का उठान हो चुका है. बाकी बचे 9 लाख बैग का उठान जल्द हो जाएगा.