सोनीपत/खरखौदा: लॉकडाउन की वजह से गरीबों के सामने खाना का संकट टूट पड़ा है. ऐसे में समाजसेवी संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में खरखौदा के पूर्व पार्षद मैक्सिन भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. मैक्सिन अबतक करीब 500 लोगों को भोजन और राशन वितरित कर चुके हैं.
मैक्सीन ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से उनका कार्य निरन्तर जारी है. मैक्सिन ने बताया कि जब तक इस महामारी से निजात नहीं मिल जाता, वो राशन और खाना वितरित करने की इस कड़ी को टूटने नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि वो अभीतक 500 परिवारों को खाना और राशन पहुंचा चुके हैं. जो भी उन्हें फोन कर मदद मांग रहा है, उसतक भी मदद पहुंचाई जा रही है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः चंडीगढ़ में कलाकार ने चॉक से बनाया घर, दिया 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें' का संदेश
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन की वजह से आम इंसान पर परेशानियों का पहाड़ टूट गया है. हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. हरियाणा में कोरोना के कुल मरीज 119 हैं, जिनमें से 102 एक्टिव केस हैं और 15 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. आज प्रदेश से 23 नए मामले सामने आए हैं.