सोनीपत: बरोदा विधानसभा के दो दिवसीय दौरे पर रहे हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सिद्धांत वाला नेता कांग्रेस पार्टी में नहीं रह सकता, क्योंकि कांग्रेस सेनापति हीन है और कांग्रेस में अभी तक वंशवाद की राजनीति की जाती है.
'मैं और हुड्डा कांग्रेस एक साथ छोड़ना चाहते थे'
रणजीत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी बयान देकर बड़ा खुलासा किया. रणजीत चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे साथ पढ़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी में मैं उनके साथ रहा हूं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का मुख्य सलाहकार मैं और करण दलाल रहे हैं. कई बार हमारे बीच में बैठकर बातें होती थी कि बड़ी रैली करके कांग्रेस को अलविदा कहना है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि रोहतक में मेरी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच पार्टी छोड़ने को लेकर कई बार बात होती थी. लेकिन किन कमजोरी की वजह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस को नहीं छोड़ा ये मुझे मालूम नहीं.
'कांग्रेस के पास अच्छा सेनापति नहीं है'
कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत आज बिल्कुल खराब हो चुकी है, क्योंकि कांग्रेस के पास आज सही ढंग का नेतृत्व नहीं है. राहुल गांधी का नेतृत्व जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस के पास अच्छा सेनापति नहीं है और सेनापति अच्छा नहीं होने से फौज की हालत खराब रहती है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता इसी कारण आज पार्टी को छोड़कर जा चुके हैं या जा रहे हैं, क्योंकि वहां पर परिवारवाद की राजनीति की जाती है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का देश में कोई भविष्य नहीं है. जनता कांग्रेस को सिरे से नकार चुकी है.
ये भी पढे़ं- आसान भाषा में समझिए कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है आपका जिला