सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. ऐसे में कई जगहों पर बीजेपी नेताओं को किसानों के साथ-साथ ग्रामीणों का भी विरोध झेलना पड़ रहा है. जब इस बारे मे बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारा कहीं विरोध नहीं हो रहा है.
दरअसल, रामचंद्र जांगड़ा गोहाना के वजीरपुरा गांव पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जांगड़ा ने कहा कि किसी भी गांव में बीजेपी का विरोध नहीं हो रहा है. किसान और ग्रामीण कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं. यही नहीं गांव के गांव बीजेपी और कृषि कानूनों के समर्थन में खड़े हैं.
ये भी पढ़िए: केंद्र सरकार ने जय जवान जय किसान के नारे को पलट दिया है: दीपेन्द्र हुड्डा
लगातार जारी है किसानों का आंदोलन
गौरतलब है कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं. अबतक सरकार के साथ हुई किसान नेताओं की बातचीत विफल साबित हुई है. वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी.