सोनीपत: क्वालिटी मैनेजर नवीन डीपीएम हरीश ने एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर साथ गोहाना के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने पंजीकरण कार्यालय, जच्चा-बच्चा वार्ड, कंगारू केयर ऑपरेशन थिएटर आदि का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही डॉक्टर, स्टाफ नर्स और मरीजों से भी बात की.
गोहाना नागरिक अस्पताल एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने कहा कि हमारा एक लक्ष्य प्रोग्राम है. जच्चा-बच्चा वार्ड और हॉस्पिटल सुधार के लिए क्वालिटी और गुणवत्ता हॉस्पिटल में लाई जाए. इसके लिए हमारा एक प्रोग्राम चल रहा है.
इसके लिए एसएमओ ने सोनीपत क्वालिटी टीम से दौरा करने के लिए आग्रह किया था कि हॉस्पिटल में और किस तरह की सुविधा हो सकती हैं. छोटी-मोटी जो कमियां हैं उसको कैसे पूरा किया जाए. इसके लिए उनका दौरा कराया गया था.