ETV Bharat / state

दिवाली पर किसानों के बीच पहुंचे सिंगर बब्बू मान, मंच से पीएम मोदी पर कह दी बड़ी बात - Punjabi singer Babbu Mann appealed to farmers In Sonipat

तीनो कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं दिवाली के त्योहार पर पंजाबी सिंगर बब्बू मान किसानों में जोश बढ़ाने पहुँचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से अपील की अब दोबारा से किसान आंदोलन में पहुँचना शुरू करें.

punjabi-singer-babbu-mann-appealed-to-farmers-said-again-start-uniting-movement-in-sonipat
किसानो का जोश बढ़ाने बब्बू मान सिंघु बॉर्डर पहुंचे.
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 6:16 PM IST

सोनीपत : पंजाबी सिंगर बब्बू मान आज हरियाणा के कुंडली सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में पहुँचे. दिवाली के मौके पर उन्होंने किसानों के बीच पहुंच कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसान आंदोलन में मांगों को लेकर बैठे थे वह मांगे लगभग हम जीत चुके हैं.लेकिन एक आदमी की जिद के आगे यह कानून वापस नहीं हो रहे हैं. बब्बू मान ने अपने भाषण के दौरान (Babbu Man Attack On PM Modi) पीएम मोदी पर भी निशाना साधा

बब्बू मान ने बीजेपी को आगामी चुनावों में धूल चटाने की बात कहते हुए कहा उपचुनावों में तो बीजेपी को हार मिली है और आगामी चुनावो में भी इनको हराएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश में टैक्सी में घूमे है और यहां भी टैक्सी में आए तो उनको लंगर खिलाएंगे. बाल और दाढ़ी तो बढ़ा ली है पग हम बांध देगें. उन्होंने कहा कि उनके वजह से ही दिल्ली की सीमाओं पर किसान आज काली दीवाली मना रहे हैं.

पंजाबी सिंगर बब्बू मान सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया.

ये भी पढ़ें : हरियाणा : किसानों ने पूर्व सीएम चौटाला को नहीं दिया माइक, जानिए क्यों

उन्होंने किसानो से अपील करते हुए कहा कि अब तो कनक की बुवाई और धान की कटाई हो चुकी है. किसान आंदोलन को एक साल पूरे हो चुके हैं. अब दोबारा से किसान आंदोलन में पहुँचना शुरू करें. उन्होंने कहा कि इन कृषि कानूनों से हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट आएंगे और हम एक दूसरे को फोन कर कर कहेंगे कि मैंने तो 10 पैकेट ले लिए हैं. मेरे लिए तो 2 दिन के खाने का जुगाड़ हो चुका है आप अपनी देख लो. इन कृषि कानूनों से मध्यम और छोटे दुकानदारों पर भारी असर पड़ेगा.

- हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

सोनीपत : पंजाबी सिंगर बब्बू मान आज हरियाणा के कुंडली सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में पहुँचे. दिवाली के मौके पर उन्होंने किसानों के बीच पहुंच कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसान आंदोलन में मांगों को लेकर बैठे थे वह मांगे लगभग हम जीत चुके हैं.लेकिन एक आदमी की जिद के आगे यह कानून वापस नहीं हो रहे हैं. बब्बू मान ने अपने भाषण के दौरान (Babbu Man Attack On PM Modi) पीएम मोदी पर भी निशाना साधा

बब्बू मान ने बीजेपी को आगामी चुनावों में धूल चटाने की बात कहते हुए कहा उपचुनावों में तो बीजेपी को हार मिली है और आगामी चुनावो में भी इनको हराएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश में टैक्सी में घूमे है और यहां भी टैक्सी में आए तो उनको लंगर खिलाएंगे. बाल और दाढ़ी तो बढ़ा ली है पग हम बांध देगें. उन्होंने कहा कि उनके वजह से ही दिल्ली की सीमाओं पर किसान आज काली दीवाली मना रहे हैं.

पंजाबी सिंगर बब्बू मान सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया.

ये भी पढ़ें : हरियाणा : किसानों ने पूर्व सीएम चौटाला को नहीं दिया माइक, जानिए क्यों

उन्होंने किसानो से अपील करते हुए कहा कि अब तो कनक की बुवाई और धान की कटाई हो चुकी है. किसान आंदोलन को एक साल पूरे हो चुके हैं. अब दोबारा से किसान आंदोलन में पहुँचना शुरू करें. उन्होंने कहा कि इन कृषि कानूनों से हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट आएंगे और हम एक दूसरे को फोन कर कर कहेंगे कि मैंने तो 10 पैकेट ले लिए हैं. मेरे लिए तो 2 दिन के खाने का जुगाड़ हो चुका है आप अपनी देख लो. इन कृषि कानूनों से मध्यम और छोटे दुकानदारों पर भारी असर पड़ेगा.

- हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 4, 2021, 6:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.