सोनीपत: कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन दिल्ली से लगती सीमाओं पर 73 दिन से जारी है. इस दौरान किसानों को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को पंजाबी सिंगर अमृत मान ने सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया.
इस दौरान अमृत मान ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखे. उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो इन तीनों कृषि कानूनों को वापस ले, ताकि किसान अपने घर-परिवार के साथ रह सकें.
अमृत मान ने कहा कि सरकार के सभी हथकंडे इस आंदोलन को फेल करने के लिए फेल हो चुके हैं और अब हम ये आंदोलन जीत कर ही घर वापस जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं युवा किसानों से अपील करता हूं कि वो शांतिपूर्ण तरीके से इस आंदोलन को चलाएं, जो युवा हमारे जेलों में बंद हैं उनकी रिहाई के लिए हमारे हम फ्री में केस लड़ेंगे और वो जल्द ही बाहर आ जाएंगे.
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने आज शनिवार दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. किसान नेताओं की ओर से दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम ना करने की बात कही गई है, लेकिन फिर भी दिल्ली पुलिस सतर्क है. 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा से सबक लेकर पुलिस इस बार कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्यों से लगने वाले बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी है.