सोनीपत: गन्नौर में पब्लिक हेल्थ के कच्चे कर्मचारियों ने नौकरी पक्का करने समेत कई मांगों को लेकर विधायक मोहनलाल से मिले. पब्लिक हेल्थ के कच्चे कर्मचारियों ने गन्नौर के कर्मचारी नेता संदीप के नेतृत्व में विधायक और बीजेपी जिलाध्यक्ष मोहनलाल को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
इस पर विधायक ने उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है. ज्ञापन में कर्मचारी अजीत, जोगेंद्र, सतनारायण, संजय, बिजेंद्र, दीपक, नीरज ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग में उन्हें कच्चे तौर पर नौकरी करते हुए 10 दस साल से ज्यादा का समय हो गया है.
उन्हें कोई स्थाई वेतन नही दिया जा रहा है. ठेकेदार के द्वारा मैनटेनेंस, वाटर सप्लाई, सीवरेज और ग्राम पंचायत के माध्यम से उन्हें वेतन दिया जाता है. उन्होंने पॉलिसी ज्ञापन के माध्यम से उन्हें टू श्रेणी में रखने, पक्का करने, पार्ट टाइम की जगह फूल टाइम जॉब, ईएसआई और पीएफ श्रेणी में रखा जाए.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: नहर में मिला नवजात बच्ची का शव, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा